एटा: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के दौरान एटा जिले में हाईस्कूल गणित विषय का पेपर लीक
एटा डीआईओएस की सूचना के बाद इस मामले में कार्रवाई की गई है.

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के दौरान एटा जिले में हाईस्कूल गणित विषय का पेपर लीक हो गया था. पेपर शुरू होने के एक घंटे बाद व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल होने गया, जिसके बाद बवाल मच गया था. अब एटा डीआईओएस की सूचना के बाद इस मामले में कार्रवाई की गई है. परीक्षा केंद्र चौधरी बी एल इंटर कॉलेज नगला रेवती एटा की केंद्र व्यवस्थापक मंजू यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. एटा केंद्र की व्यवस्थापक मंजू यादव के मोबाइल नंबर से ही सुबह 9:37 पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति व अनुपस्थिति की सूचना के साथ-साथ पेपर व्हाट्सएप ग्रुप में भेजा गया था. गणित विषय का चल रहे प्रश्न पत्र के मुख्य पृष्ठ की फोटो खींचकर बोर्ड परीक्षा की सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए बने व्हाट्सएप ग्रुप में अपलोड की गई थी. इस लापरवाही के चलते केंद्र व्यवस्थापक को पद से हटा दिया गया है.यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में डीआईओएस की सूचना पर एफआईआर भी दर्ज करा दी गई है. उनका फोन भी जब्त कर लिया गया है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की दसवीं कक्षा का गणित का पेपर था. इस दौरान एटा के केंद्र से परीक्षा शुरू होने के एक घंटे के अंदर ही व्हाट्स ग्रुप पर वायरल हो गया. इस ग्रुप में डीएम और डीआईओएस समेत 125 अधिकारी हैं, इनमें स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और बाह्य सेंटर के सुपरिटेंडेंट भी शामिल हैं. ये पेपर करीब 15 मिनट तक ग्रुप में पड़ा रहा. जैसे ही इसकी जानकारी मिली तो उसे तत्काल ग्रुप से हटाया गया. डीआईओएस का कहना है कि सभी केंद्र व्यवस्थापकों को उपस्थिति भेजने के निर्देश है. इसी दौरान बीएल इंटर कॉलेज की व्यवस्थापक मंजू यादव ने उपस्थिति की फोटो के साथ गलती से प्रश्न पत्र का फोटो खींच लिया और उसे गलती से व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर दिया. इस मामले की जांच की जा रही है.