अलीगढ़

भक्त हनुमान सेवा समिति के प्रयासों से दांपत्य सूत्र बंधन में बंधेंगे नव विवाहित जोड़े

एक साथ चौदह दूल्हों की बारात बनेगी आकर्षण का केंद्र

अलीगढ़।शहर में सामाजिक समरसता और सेवा भाव का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करते हुए श्री भक्त हनुमान सेवा समिति ट्रस्ट,द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है जबकि इस भव्य आयोजन में 14 दूल्हों की बारात एक साथ निकलेगी जो शहरवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगी। इधर इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक चंद्र मोहन मित्तल ने बताया कि बारात का शुभारंभ शाम पांच बजे विष्णु पुरी से होगा,जो विभिन्न मार्गों से होते हुए धर्मपुर कोर्टयाड,मैरिस रोड पहुंचेगी। इतना ही नहीं इस समारोह का उद्देश्य समाज में एकता और आपसी सहयोग को बढ़ावा देना है।वहीं इस वर्ष के कार्यक्रम संयोजक प्रदीप अग्रवाल,गुड्डू ने जानकारी देते हुए बताया की चार मार्च दिन मंगलवार को सर्वजातीय 14 जोड़ो का विवाह धर्मपुर कोर्टयाड,मैरिस रोड,में होगा और बारात का स्वागत रात सात बजे सम्मान समारोह व जयमाला का कार्यक्रम साढ़े सात बजे प्रीतिभोज रात आठ बजे होगा इसके अलावा जो लोग कन्यादान लेना चाहते हैं वो विवाह स्थल पर रात 8:30 बजे तक पहुंचकर इस कन्यादान का पुण्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं जबकि कन्यादान लेने हेतु यजमान को कुछ भी नहीं लाना है क्योंकि कन्यादान की सभी वस्तुएं निशुल्क जोड़े से लेने वाले यजमान को उपलब्ध कराई जाती है।संस्था के उपसचिव विनय अग्रवाल ने बताया कि संस्था इस कार्य के लिए कोई भी सरकारी सहयोग नहीं लेती है और सभी जोड़ो के गृहस्थ का जरूरी सामान भी निशुल्क संस्था द्वारा दिया जाता है।इसके साथ ही संस्था के चेयरमैन सौरभ बालजीवन ने बताया कि समिति पिछले 14 वर्षों से लगातार इस कार्यकर्म का आयोजन कर रही है इस तरह के आयोजन से समाज को एक जुट कर सेवा भाव को बढ़ावा देना है और श्री भक्त हनुमान सेवा समिति समाज के हर वर्ग को जोड़ने के उद्देश्य से इस सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कर रही है जिसमे सभी गणमान्य नागरिकों से आग्रह है कि इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करें।अंत में समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम आए सभी आगंतुकों को समाज सेवा का एक अनूठा उदाहरण कार्यक्रम स्थल पर देखने को मिलेगा।प्रैसवर्ता में डी.के.अग्रवाल, हरीशंकर अग्रवाल,विमल अग्रवाल,गौरव अग्रवाल, मनमोहन मित्तल,जितेन्द्र मित्तल और प्रदीप अग्रवाल मिल्कबार समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!