अलीगढ़

मलखान सिंह में बल्ड बेचने का मामला आया सामने

भाजपा नेता से हुई नोंक झोंक

मलखान सिंह जिला अस्पताल में पैसे देकर खून बेचने का मामला सामने हुआ विगत 26 फरवरी 2025 को अनामिका नाम की मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी जिसके इलाज में खून की कमी बताई गई इलाज के लिए जब अनामिका की मां जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में गई तो ब्लड बैंक में खून न होने का हवाला दिया गया जब मरीज की मां ने ऋतिक शिवाजी को फोन कर बताया तो ऋतिक ने ब्लड बैंक इंचार्ज रतन गुप्ता को फोन कर ब्लड के लिए कहा तो उन्होंने भी बल्ड बैंक में खून न होने का हवाला दिया गया ऋतिक ने यही बात बता दी जब अनामिका की मां निराश होकर ब्लड बैंक से बाहर निकलने लगी तो वहीं स्टाफ में मौजूद व्यक्ति पीछे आकर बोला अगर तुम पर 2800 रुपए है तो ब्लड अभी मिल जाएगा मरीज की मां ने तुरंत कहा भैया खून दिला दो इतने पैसे नहीं है तो 2100 में बात तय कर खून दिलवा दिया ऐसे ही एक यूनिट 28 फरवरी को 2300 का दिया

 

जब इसकी सूचना पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा को मिली तो वह अपने साथ अनुसूचित मोर्चा के महामंत्री राकेश सहाय एवं सोशल मीडिया प्रभारी हरमीत सिंह बंटी सरदार को लेकर पहुंच कर प्रकरण की पूरी जानकारी की एवं ब्लड बैंक इंचार्ज रतन गुप्ता जी से जब इसके बारे पूछा गया तो अंजान बनने लगे जब मामला तूल पकड़ने लगा तो वह मामला खत्म करने पर लग गए लेकिन मुख्य चिकित्सक डॉ जगबीर सिंह जी का जिला अस्पताल में उपस्थित नहीं थे वह विभाग की बैठक में मौजूद थे उनसे शिकायत करने पर उन्होंने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!