हाथरस

पुलिस अधीक्षक ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु पुलिसकर्मियों को कराया दंगा नियंत्रण अभ्यास

तीन मार्च को पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ बनाये

हाथरस। तीन मार्च को पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून व शान्ति व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण (एंटी रायट ड्रिल) का अभ्यास कराया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ श्यामवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी सादाबाद हिमांशू माथुर, प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार सिंह, फायर ब्रिग्रेड टीम एवं जनपद के समस्त थाना/लाइन से आये कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

अभ्यास से पूर्व अधिकारियों एवं आरमोर्रर द्वारा मौजूद फोर्स को एन्टी रायट ड्रिल के सम्बन्ध में बताया एवं इस दौरान प्रयोग किये जाने वाले दंगा नियंत्रण उपकरणों की जानकारी दी तथा फोर्स को ब्रीफ करते हुए बताया कि भीड़ के आकस्मिक एकत्रित होने अथवा किसी घटना विशेष के होने से उत्पन्न हुए रोष से लोगों के अवैधानिक रूप से एकत्रित होने तथा बलवा करने से उत्पन्न हुई स्थिति को नियंत्रित करने तथा बलवाईयों को तितर-बितर करने के लिए एन्टी रायट ड्रिल का फोर्स द्वारा प्रयोग किया जाता है, जिससे कि कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहे । छोटी सी भी घटना बडा रूप ले सकती है, जिसके लिए तैयारियां बहुत अधिक महत्वपूर्ण है । ड्रिल का अभ्यास किये जाने से पूर्व अधिकारियों द्वारा उपकरणों का डैमो दिया गया । इसके उपरांत मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान अधिकारियों द्वारा पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण अभ्यास से पूर्व ब्रीफ करते हुए उपकरण आंसू गैस गन, एंटी राइट गन, रबर बुलेट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी प्रदान की गयी । तथा पुलिसकर्मियों को विषम परिस्थितियों में भीड़ के बीच खुद को सुरक्षित रखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान पुलिस टीम को दंगा निरोधक/बल्वा निरोधक उपकरणों का प्रशिक्षण एवं अभ्यास कराया गया । अभ्यास के दौरान भीड़ को तितर बितर करने के विभिन्न तरीकों के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी से पानी की बौछार/लाठी चार्ज / आँसू गैस के गोले और दंगाईयों पर रबर के गोले / एंटी राइट गन / रबर बुलेट गन / टीयर गैस गन / हैंड ग्रेनेड / मिर्ची बम आदि शस्त्रों को चला कर पूर्वाभ्यास किया गया साथ ही विभिन्न टीमें बनाकर दंगा नियत्रंण हेतु अमल में लाये जाने वाले सभी विधिक प्रावधानों का क्रमवार अभ्यास किया गया ।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!