हाथरस

हाथरस गेट पुलिस ने दो घंटे के अन्दर माता-पिता से बिछडी बच्ची को खोजकर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया, परिजनों ने पुलिस का किया धन्यवाद

एक युवती द्वारा सूचना दी गई कि वह अपने भाई अमित निवासी जोगिया थाना हाथरस गेट के यहाँ कार्यक्रम मे आई थी । उसकी पुत्री खुशी उम्र 6 वर्ष लहरा रोड से कही गुम हो गयी

हाथरस। दो मार्च को थाना हाथरस गेट पर एक युवती द्वारा सूचना दी गई कि वह अपने भाई अमित निवासी जोगिया थाना हाथरस गेट के यहाँ कार्यक्रम मे आई थी । उसकी पुत्री खुशी उम्र 6 वर्ष लहरा रोड से कही गुम हो गयी है । आस-पास के स्थानों पर काफी तलाश करने के उपरान्त भी नही मिली । घटना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा लापता/गुमशुदा बच्ची को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द करने हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट को निर्देशित किया गया । जिसके क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा बच्ची की तलाश हेतु टीमें गठित कर उसके फोटो को लेकर आसपास के बाजार/मोहल्लों में ले जाकर लोगों से उसके बारे में पूछताछ की गई । इसी क्रम में बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार व अन्य स्थानों पर बच्ची की तलाश हेतु अथक प्रयास किये गये ।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना हाथरस गेट पुलिस टीमों द्वारा अथक प्रयासों के फलस्वरूप मात्र दो घंटे के अन्दर गुमशुदा बच्ची को तलाश सकुशल बरामद कर लिया गया है । तदुपरांत गुमशुदा बच्ची के परिजनों बुलाकर बच्ची को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया तथा परिजनो द्वारा बच्ची को सकुशल अपने संरक्षण में ले लिया गया है । गुमशुदा बच्ची के सकुशल मिलने पर परिवारीजनों द्वारा “हाथरस पुलिस के कार्य की भूरि-भूरि प्रशसा करते हुए धन्यवाद” प्रकट किया है ।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!