चंदपा कोतवाली क्षेत्र में आगरा रोड पर टेम्पो में बैठकर हाथरस आ रही एक किशोरी के साथ युवक द्वारा की गई छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवकों ने किशोरी के साथ अभद्रता की थी

हाथरस: चंदपा कोतवाली क्षेत्र में आगरा रोड पर टेम्पो में बैठकर हाथरस आ रही एक किशोरी के साथ युवक द्वारा की गई छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना 2 मार्च की थी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवकों ने किशोरी के साथ अभद्रता की थी. इस मामले में केस दर्ज किया गया है और तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गयाजानकारी के मुताबिक, 2 मार्च को एक युवक ने टेम्पो सवार किशोरी के साथ छेड़छाड़ की. बाद में गांव मीतई के पास उसे टेम्पो से नीचे उतारकर अभद्रता करने लगा. वहां से गुजर रहे युवकों ने जब उसे बचाने की कोशिश की, तब उसने अपने कुछ और साथियों को बुला लिया. इसके बाद सभी ने किशोरी को बचाने वाले युवकों के साथ मारपीट की। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची, लेकिन उससे पहले ही वह लोग भाग गए थे।पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी प्रिंस को सोमवार को ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी बचे दो आरोपियों आकाश और अनमोदित को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि 2 मार्च को एक किशोरी जब अपने घर जा रही तब तीन युवकों ने उसके साथ मारपीट और अभद्रता की थी.इस मामले में चंदपा थाना पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. एक आरोपी प्रिंस की गिरफ्तारी 3 मार्च को कर ली गई थी. शेष दो अभियुक्तों को आज गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि अभिक्तों को आज कोर्ट के समक्ष पेश किया जा रहा है. मामले की विवेचना फास्ट ट्रैक कोर्ट में करने के लिए गुजारिश की जा रही है.