अलीगढ़ में आवारा पशुओं का आतंक लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गया
टप्पल क्षेत्र के सिमरौठी गांव में आवारा सांड ने एक दिन में आधा दर्जन लोगों पर हमला कर दिया

अलीगढ़ : अलीगढ़ में आवारा पशुओं का आतंक लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गया है. टप्पल क्षेत्र के सिमरौठी गांव में आवारा सांड ने एक दिन में आधा दर्जन लोगों पर हमला कर दिया. इस हमले में कछ लोगों की हड्डियां टूट गईं, कुछ को गंभीर चोटें आई हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.सिमरौठी गांव की कमलेश देवी ने बताया कि सांड ने उन पर अचानक हमला कर दिया और अपने सींगों से उठाकर पटक दिया. जब उनका बेटा उन्हें बचाने आया, तो सांड ने उसे भी दौड़ा लिया. इसी तरह कौशल कुमार खेत में आलू खोदाई में लगे थे, उन पर भी सांड ने हमला कर दिया. वह गंभीर रूप से घायल हो गए. गांव के लोगों के अनुसार, सड़कों और खेतों में करीब 50 से ज्यादा आवारा मवेशी घूम रहे हैं, जो कभी भी हमला कर देते हैं. गांव के कई लोग डर के कारण घरों से बाहर निकलने से घबरा रहे. घटना को लेकर एसडीएम खैर महिमा राजपूत ने कहा कि विशेष अभियान के तहत आवारा मवेशियों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की सुस्ती के चलते यह अभियान केवल कागजों तक ही सीमित रह जाता है. इलाके के लोगों ने प्रशासन से आवारा जानवरों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही कोई ठोस उपाय नहीं किया गया, तो वे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.