अलीगढ़

पाँच दिवसीय अंतर-जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न

कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किए गए

अलीगढ़ : नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तहत आयोजित पाँच दिवसीय अंतर-जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किए गए, जिससे युवाओं को नई जानकारी और अनुभव प्राप्त हुए। कार्यक्रम के अंतिम दिन के मुख्य बिंदु- ”रक्षा क्षेत्र में रोजगार के अवसरों पर व्याख्यान” डॉ. अक्षय कुमार सहायक प्रोफेसर वार्ष्णेय कॉलेज ने युवाओं को रक्षा क्षेत्र में करियर के अवसरों और आवश्यक योग्यताओं के बारे में जानकारी दी। पर्यावरण जागरूकता एवं राष्ट्र गौरव पर मार्गदर्शन विकास शर्मा आरएसएस प्रमुख ने युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने और अपने कार्यों से देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित कियाइस अवसर पर जिला युवा अधिकारी सुश्री तन्वी अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और उन्हें भविष्य में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा संचालित सभी कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया सांस्कृतिक और औद्योगिक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान कानपुर से आए युवाओं को अलीगढ़ के मंगलायतन मंदिर, खेरेश्वर मंदिर और आलू पाउडर फैक्ट्री का भ्रमण कराया गया,

जिससे उन्हें स्थानीय सांस्कृतिक और औद्योगिक विरासत को करीब से समझने का अवसर मिला। प्रमाण पत्र वितरण एवं समापन संदेश कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया व सभी प्रतिभागियों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को जिला युवा अधिकारी सुश्री तन्वी अग्रवाल, विकास शर्मा और प्रो. अक्षय कुमार द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और उनकी भागीदारी की सराहना की गई।कार्यक्रम का संचालन भूपेंद्र भारत द्वारा किया गया इसके अतिरिक्त महिपाल सिंह, धनंजय उपाध्याय, बॉबी यादव, हिमांशु मिश्रा, हरिओम द्विवेदी सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। यह आयोजन युवाओं के बीच संस्कृति, शिक्षा और नेतृत्व विकास को प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला साबित हुआ।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!