जवां क्षेत्र की एक महिला के ससुरालियों ने क्रूरता की सारी हदें पार
महिला को बेरहमी से पीटते हुए उसकी मां के सामने गर्म चिमटे से चेहरा जला दिया

जवां क्षेत्र की एक महिला के ससुरालियों ने क्रूरता की सारी हदें पार महिला को बेरहमी से पीटते हुए उसकी मां के सामने गर्म चिमटे से चेहरा जला दिया। यही नहीं, चूड़ी-बिछुआ उतारकर उसके बाल काट दिए और हाथ तोड़ डाला। महिला की मां उसे बुलाने के लिए पहुंची थीं। आरोपियों ने उनको कमरे में बंद कर दिया और धमकी देते हुए महिला से कोरे कागज पर हस्ताक्षर करा लिए। परिवार इतना सहम गया कि महिला की जान की सुरक्षा की खातिर वहां किसी से शिकायत नहीं की। मंगलवार को पीड़ित परिवार ने जवां थाने में पहुंचकर शिकायत की। रात में पुलिस ने पति व दो ननदों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।जवां सिकंदरपुर निवासी ऊषा देवी के अनुसार उन्होंने नौ साल पहले अपनी बेटी डौली की शादी गौतमबुद्धनगर जिले के थाना जेवर क्षेत्र के मादलपुर के पास बंजारे का नगला निवासी सतीश पुत्र टीकम सिंह के साथ की थी। सोमवार दोपहर तीन बजे दामाद ने डौली से फोन कराया। उसने कहा कि मुझे ले जाओ। वह कमरे में बंद है। कुंदी बाहर से लगी रखी है। इस पर ऊषा जेवर के लिए निकल गई। तभी दामाद ने फोन किया कि हम डौली को लेकर आ रहे हैं। तुम पहासू आ जाओ। ऊषा बस से पहासू उतर गई। दामाद ने फिर से फोन करके खुर्जा बुलाया। ऊषा खुर्जा पहुंच गई। वहां दामाद की मौसी का बेटा सन्नी, एक और लड़का व वृद्ध महिला मिले। उन्होंने कहा कि हमारे साथ चलो। तुम्हारी लड़की ने अंदर से कुंदी लगा रखी है।जब ऊषा उनके घर पर पहुंची तो देखा कि कुंदी बाहर से बंद है। बाहर लोगों की भीड़ जुटी थी। वहां ऊषा से गालीगलौज की गई। महिलाओं व बेटी की ननद ने ऊषा को मोबाइल फोन लिया और बैट्री निकालकर वापस दे दिया। ऊषा को कमरे में बंद करके डौली के चूड़ी-बिछुआ उतार दिए और बाल काट दिए। बेरहमी से मारपीट की। ननद दीपा व रेनू के अलावा दामाद ने चिमटे से डौली का गाल जला दिया। गालीगलौज व धमकी दी। डौली से कागज पर हस्ताक्षर करा लिए। आरोप है कि सतीश के किसी महिला से अवैध संबंध हैं।संदीप ने बताया कि ससुरालियों ने हत्या की योजना बना रखी थी। उनके घर में नीले रंग की पालीथिन व चाकू रखे थे। धमकी दी कि कोई पूछे तो हमारे बताए अनुसार जवाब देने होंगे। ऐसा नहीं किया तो हाथ-पैर काटकर पालीथिन में पैक कर देंगे। संदीप के अनुसार डौली पर तीन बच्चे हैं। डेढ़ साल पहले डौली ने एक और बेटी को जन्म दिया था, जिसे तीन दिन बाद ही पति ने गायब कर दिया। वह दवा दिलाने के बहाने बच्ची को साथ ले गया था। कई बार पूछने का प्रयास किया, मगर धमकाकर शांत कर देता था।