कासगंज

रक्तदान कर 30 लोग बने महादानी ह्यूमन राइट्स के तत्वावधान में आयोजित किया गया शिविर

सीओ शाजिदा नसरीन ने फीता काटकर किया शिविर का शुभारंभ

कासगंज। अमांपुर ऐसोसियेशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स के तत्वावधान में बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमांपुर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 30 रक्तदाताओं ने रक्त का महादान किया। वहीं लोगों को रक्तदान करने को जागरूक किया गया। रक्तदान शिविर में पहुंचकर लोगों ने उत्साह पूर्वक रक्तदान किया। इस दौरान शाम तक 30लोग रक्तदान कर महादानी बने। सीओ शाजिदा नसरीन, थाना प्रभारी सुमित त्रिपाठी संग प्रभारी चिकित्सक डाॅ संदीप राजपूत ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। साथ ही रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सीओ सहावर शाजिदा नसरीन ने दूसरी बार आयोजित किए गए कार्यक्रम की सराहना करते हुए दूसरों की जान बचाने के लिए रक्तदान की अपील की। उन्होंने कहा कि रक्त का महत्ता का ज्ञान तब होता है। जब अपना कोई रक्त की कमी के कारण जिंदगी-मौत के बीच संघर्ष कर रह हो। प्रभारी चिकित्सक डाॅ संदीप राजपूत ने कहा कि एडीएचआर संस्था व उसके पदाधिकारियों की जितनी तारीफ की जाए कम है। एक स्वस्थ व्यक्ति कभी भी रक्तदान कर सकता है। उन्होंने कहा कि कई लोग भ्रांतियों का शिकार होने के कारण रक्तदान करने से परहेज करते है। जो कि गलत है। रक्त का कोई विकल्प नही है। नगर संघचालक राकेश पाराशर ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमांपुर पर ऐसोसियेशन ऑफ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स अमांपुर के संयोजन में दूसरा रक्त शिविर है। आगे भी ह्यूमन राइट्स के साथ इस तरह के कार्य करते रहेंगे। थाना प्रभारी सुमित त्रिपाठी ने कहा कि जरूरतमंदों के लिए रक्तदान की आपूर्ति अब हमारी जिम्मेदारी है। रक्तदान के माध्यम से खून को संग्रहित किया जाता है। जो रक्तदान कर रहे है। उनका कार्य सराहनीय है। इस दौरान नगर संघचालक राकेश पाराशर, व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय प्रकाश गुप्ता, धीरज गुप्ता सर्राफ, नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, नगर सचिव प्रमोद गुप्ता, डाॅ राजकुमार सविता, अखिलेश गुप्ता, विनय प्रताप सोलंकी, मीडिया प्रभारी आकाश गुप्ता सर्राफ, राहुल जौहरी, गौरव गुप्ता रक्तदान करके ये लोग बने महादानी  रोहित कुमार विधार्थी, पुष्पेंद्र वर्मा, मनोज गुप्ता, केडी चैहान, आकाश गुप्ता सर्राफ, अनुज सोलंकी, प्रमोद गुप्ता, परन्तप सोलंकी, राहुल जौहरी, गौरव गुप्ता, मोनू गुप्ता, हर्ष गुप्ता, शिवम गुप्ता, गौरव कुमार, अंशुल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

कासगंज से अमित कुमार की रिपोर्ट

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!