जंगल में मिला नवजात बच्चा नवजात बच्चे को नोच रहे थे आवारा कुत्ते
जिला अस्पतला में नवजात बच्चे को किया मृत घोषित पुलिस ने मासूम के शव को भेजा पोस्टमार्टम

कासगंज। सदर कोतवाली में एक नवजात पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बच्चे को आवारा कुत्ते अपना निवाला बना रहे थे। बच्चे की रोने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने कुत्तों से बचाकर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सको ने परीक्षण के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम गृह में 72 घंटे के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस बच्चे की मां की तलाश कर रही है।बताया जाता है कि सदर कोतवाली क्षेत्र के नगला समस के जंगल में बीती देर शाम ग्रामीणों को एक नवजात बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दिया। ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो उस नवजात को कुत्ते नोंच रहे थे। ग्रामीणों ने कुत्तो को हटाकर बच्चे को उठा लिया। कुत्तो ने बच्चे को नोंच नोंच कर घायल कर दिया था। ग्रामीण बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सको ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने नवजात बच्चे के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम गृह में शिनाख्त कराने के लिए 72 घंटे के लिए रखवा दिया है। वहीं सदर कोतवाली प्रभारी लोकेश भाटी ने बताया अज्ञात नवजात शिशु के शव की शिनाख्त की जा रही है। यह नवजात किसका है और यहां कैसे आया। इस मामले का पता लगाया जा रहा है। 72 घंटे के लिए बच्चे के शव को पोस्टमार्टम गृह पर सुरक्षित रखवा दिया गया है।