अलीगढ़

457 शराब एवं 13 भांग की दुकानों का ई-लॉटरी के माध्यम से हुआ आवंटन

अंतर्गत 471 शराब की दुकानों का आनलाईन ई-लॉटरी पोर्टल के द्वारा सफलतापूर्वक आवंटन किया

अलीगढ़ : सीईओ ग्रेटर नोएडा एवं जिला नोडल अधिकारी/आब्जर्बर रवि कुमार एन. जी., जिलाधिकारी श्री संजीव रंजन, एसएसपी संजीव सुमन सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में कृष्णांजलि सभागार में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आबकारी विभाग-अलीगढ़ अंतर्गत 471 शराब की दुकानों का आनलाईन ई-लॉटरी पोर्टल के द्वारा सफलतापूर्वक आवंटन किया गया।एडीएम वित्त मीनू राणा ने बताया कि 265 देशी शराब दुकानों के सापेक्ष 2098 आवेदन, 12 मॉडल शॉप के लिए 122 आवेदन, 181 कम्पोजित दुकानों के लिए 2268 एवं 13 भांग की दुकानों के लिए 24 आवेदन ऑनलाईन किए गए थे। कृष्णांजलि सभागार में आवेदकों के समक्ष आनलाईन ई-लॉटरी पोर्टल के द्वारा 264 देशी शराब, 181 कम्पोजिट,12 मॉडल शॉप एवं 13 भांग की दुकानों का शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पारदर्शी ढंग से आवंटन किया गया। जिला आबकारी अधिकारी डी0के0 गुप्ता ने बताया कि देशी शराब की एक दुकान को छोड़कर समस्त दुकानों का व्यवस्थापन सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। उन्होंने बताया कि उक्त आवंटन सूची को जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय कलक्ट्रेट, जिले की बेबसाइट पर  देखा जा सकता है।इस अवसर पर एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक, आबकारी आयुक्त द्वारा नामित सदस्य कुलदीप मश्रा, डीआईओ एनआईसी विमल कुमार, आबकारी निरीक्षक समेत आवेदन कर्ता उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!