उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत लगाए गए महिला बाजार का मा0 सांसद सतीश गौतम में फीता काटकर किया शुभारंभ
महिला दिवस के अवसर पर 07 व 08 मार्च को कलैक्ट्रेट परिसर में लग रहा है महिला बाजार

अलीगढ़ : जिले की महिलाएं एनआरएलएम के माध्यम से जीविकोपार्जन कर खुद का भविष्य संवार रही हैं। ह महिलाएं अचार, मुरब्बे से लेकर पूजा समाग्री, जूट उद्योग समेत विभिन्न प्रकार के हस्त निर्मित उत्पादों को तैयार कर रही हैं। महिलाओं के द्वारा तैयार उत्पाद अब किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, बल्कि गॉवों से निकलकर शहरों में भी अपनी अमिट छाप छोड़ रह हैंउक्त उद्गार मा0 सांसद श्री सतीश कुमार गौतम द्वारा महिला दिवस के अवसर पर कलैक्ट्रेट परिसर में लगाए गए दो दिवसीय महला बाजार का फीता काटकर शुभारंभ करने के उपरांत व्यक्त किए गए। उन्होंने कहा कि 2017 में जब प्रदेश की बागडोर योगी जी के हाथ में आई तो उन्होंने महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की पहल की। उनका मानना है कि जब देश की आधी आबादी आर्थिक रूप से मजबूत होगी तभी देश आगे बढ़ेगा। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत शुरू किए गए विभिन्न प्रकार के कार्य अब अपना असर दिखाने लगे हैंइस अवसर पर संतोषी माता स्वयं सहायता समूह द्वारा जूट उत्पाद, जय दुर्गे मां स्वयं सहायता समूह द्वारा मसाले एवं आचार, श्रीराघव ग्रामीण महिला आजीविका मिशन द्वारा पूजा सामग्री किट, आरती स्वयं सहायता समूह द्वारा अचार, मुरब्बा, राधे-राधे महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा हाथरस की हींग, जय माता दी स्वयं सहायता समूह द्वारा विभिन्न प्रकार के हस्त निर्मित उत्पादों समेत रमाबाई स्वयं सहायता समूह, परि महिला बचत समूह, मोनिका स्वयं सहायता समूह, सखी गोविंदा स्वयं सहायता समूह द्वारा विभिन्न प्रकार के उत्पादों की स्टाल लगाई गई।इस अवसर पर मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह, मा0 एमएलसी डा0 तारिक मंसूर, जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, जिलाधकारी संजीव रंजन, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, नगर आयुक्त विनोद कुमार समेत अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।