अलीगढ़ गौशाला में होगी पहली वार छडी मार होली
गौशाला में दिन मंगलवार 11 मार्च 12:00 बजे से सांय 4:00 बजे तक का ब्रज क्षेत्र के गोकुल धाम की तर्ज पर किया जाएगा

अलीगढ़। आज गौशाला में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें अलीगढ़ में पहली बार छड़ी मार होली का कार्यक्रम धूमधाम के साथ गौशाला में दिन मंगलवार 11 मार्च 12:00 बजे से सांय 4:00 बजे तक का ब्रज क्षेत्र के गोकुल धाम की तर्ज पर किया जाएगा जिसमें ग्वाला होंगे सखियां होगी सखियों के हाथ में छड़ी होगी ग्वालो के हाथ में लटिया होगी सखियां रंग डालकर छड़ी से मारेंगे और ग्वाला अपना बचाव करेंगे टेसू के फूल डालकर साखियां और ग्वालास रंग में डूब कर नृत्य करेंगे राधा कृष्ण के साथ होली का गायन नृत्य एवं फूलों की होली भी होगी उसके बाद ठंडाई भोजन की प्रसादी होगी प्रेस वार्ता में कृष्णा गुप्ता, लक्ष्मीनारायण लक्ष्क्षो, विजय सांवरिया, अविनाश कोल, राजेंद्र प्रसाद नूतन लोक, दीपक गुप्ता, अतुल, गोविंद हार्डवेयर, उमेश ऑटो पार्ट्स, नवीन मामा, ममता गुप्ता, संध्या, एंव मीडिया प्रभारी विशाल देशभक्त आदि उपस्थित रहे उपस्थित रहे।