कासगंज

कासगंज :  शनिवार की सुबह प्रसव पीड़ा होने पर अपनी पत्नी सत्यवती को आशा के माध्यम से पटियाली सीएचसी के समीप सावित्री अस्पताल में भर्ती कराया, शव रखकर जमकर हंगामा काटा

कासगंज कलावती अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद घर ले जाने को कह दिया

शनिवार की सुबह प्रसव पीड़ा होने पर अपनी पत्नी सत्यवती को आशा के माध्यम से पटियाली सीएचसी के समीप सावित्री अस्पताल में भर्ती कराया। महिला ने शाम सात बजे के लगभग फंडल प्रेशर देकर बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के जन्म होते ही महिला को अधिक रक्तस्राव होने लगा। महिला की तबियत बिगड़ गई।अस्पताल स्टाफ के हाथ पैर फूल गए। महिला को यह कहकर  रेफर कर दिया, कि ब्लड नहीं रुक रहा है। जबकि महिला की आवाज भी पूरी तरह से बंद थी। वह कासगंज कलावती अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद घर ले जाने को कह दिया। परिजन शव को घर न ले जाकर सावित्री अस्पताल पर ले गए। जहां अस्पताल के बाहर शव रखकर जमकर हंगामा काटा। जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस कर्मियों ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मनाने को तैयार नहीं हुए। लापरवाही का आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग करने लगे। बाद में कुछ लोगों ने मृतका और अस्पताल संचालक के बीच समझौता करा दिया।परिजन बिना पोस्टमार्टम के ही शव को घर ले गए। सीएमओ डॉ. राजीव अग्रवाल ने बताया कि सावित्री अस्पताल में प्रसूता की मौत का मामला सामने आया है। अस्पताल का नवीनीकरण भी नहीं हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजकर जांच कराई जाएगी। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएंगी।

 

कासगंज से इंद्रपाल की रिपोर्ट

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!