अलीगढ़

फर्जी निस्तारण आख्या पर नगर आयुक्त का बड़ा एक्शन-नगर आयुक्त ने मोबाइल से शिकायतकर्ताओं से निस्तारण आख्या पर जाना फीडबैक

संभव शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता और समयान्तर्गत निस्तारण व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिये नगर आयुक्त ने उठाया अहम कदम

नगर निगम सेवाभवन में प्रत्येक मंगलवार को होने वाले संभव जनसुनवाई में आने वाली शिकायतों के निस्तारण पर अधीनस्थों द्वारा लगायी गयी रिपोर्ट का नगर आयुक्त विनोद कुमार ने अपने सीयूजी नम्बर से फीडबैक लेते हुये अधीनस्थों को जन शिकायतों के निस्तारण को गंभीरता से लेने स्थालीय निरीक्षण करने के उपरान्त ही निस्तारण आख्या लगाये जाने की हिदायत दी है।मंगलवार को नगर निगम सेवाभवन में आहुत संभव जनसुनवाई के दौरान नगर आयुक्त ने पिछली संभव जनसुनवाई में आयी शिकायतों की स्थिति की रिर्पोट मांगी। पिछली संभव जनसुनवाई में शिकायत संख्या 661 शिकायतकर्ता आसिफ निवासी हमदर्द नगर द्वारा गृहकर आपत्ति के सम्बन्ध में शिकायत, शिकायत संख्या 662 शिकायतकर्ता मदन निवासी पला साहिबाबाद गृहकर आपत्ति के सम्बन्ध में शिकायत, शिकायत संख्या 663 शिकायतकर्ता आरिफ खॉ निवासी धौर्रा माफी गृहकर आपत्ति के सम्बन्ध में शिकायत तथा शिकायत संख्या 664 शिकायतकर्ता राजेश सैनी निवासी मीनाक्षी पुल रामघाट रोड द्वारा गंदगी साफ सफाई के सम्बन्ध में शिकायतों पर सीधे मोबाइल से नगर आयुक्त ने बात करते हुये शिकायतों के निस्तारण होने के बारे में जानकारी ली। गृहकर सम्बन्धी तीनों शिकायतों पर लगायी गयी निस्तारण रिपोर्ट पर शिकायतकर्ता द्वारा संतोषजनक फीडबैक दिया गया

वही सफाई सम्बन्धी शिकायत पर शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि यह शिकायत मैनें नहीं की है लेकिन नगर निगम ने यहॉ पर साफ सफाई करा दी है।नगर आयुक्त द्वारा सीधे संभव, आईजीआरएस सम्बन्धी शिकायतों पर सीधे शिकायतकर्ताओं से दूरभाष पर बात करने को लेकर अधीनस्थों में खलबली भी मच गयी है। नगर आयुक्त ने कहा शिकायतों की गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारण कराया जाना उनकी प्रथम प्राथमिकता है आने वाले समय में इस व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जायेगा ताकि फर्जी व बिना स्थल निरीक्षण किये रिपोर्ट लगाने की व्यवस्था पर पूर्ण रूप से विराम लगाया जा सके।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!