होली पर केशवधाम में मजदूरों का किया सम्मान
कोई घर पर नहीं है यदि देश में है तो वह घर पर ही है: गोविंद विभाग प्रचारक

समरसता का भाव लेकर केशव सेवा धाम समिति सिंगारपुर मथुरा रोड द्वारा शनिवार सायं बहुत सुंदर व व्यवस्थित कार्यक्रम किया गया जिस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ प्रचारक राम शंकर प्रांत सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख ब्रज प्रांत रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ राम शंकर प्रांत सह शारीरिक शिक्षण प्रमुख, हरिगढ़ विभाग प्रचारक गोविंद कुमार, श्याम नारायण अग्रवाल केशव सेवा समिति अध्यक्ष, सांसद सतीश गौतम, विधायक राजकुमार सहयोगी, भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण पाल सिंह, महानगर संघचालक अजय सराफ, मनवीर सिंह विभाग सेवा प्रमुख, कालीचरण केशव सेवाधाम प्रमुख ने संयुक्त रूप से भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलकर किया ।कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राम शंकर ने कहा संघ नागपुर से चलकर आज अलीगढ़ में केशव सेवा धाम के माध्यम से सेवा कार्य कर रहा है,
संघ ने हमेशा समरसता और एकता को केंद्र में रखकर कार्य किया है, होली पर भवन निर्माण कर रहे मजदूर जो मध्य प्रदेश और झारखंड से है, उनका सम्मान कार्यक्रम एकता और समरसता को ध्यान में रख ही किया जा रहा है ।
कार्यक्रम में विभाग प्रचारक गोविंद कुमार ने कहा त्योहार पर यदि कोई अपने घर में नहीं है तो देश में तो है और देश भी अपना घर ही है यानी घर से बाहर भी रहे तो घर में ही है यह भावना हम सबको एकता और समरसता के लिए मजबूत करती है ।हमारे साथ पूर्वोत्तर के सात राज्यों के बच्चे भी यहां सामूहिक रूप से पढ़ रहे हैं ।सांसद सतीश गौतम ने कहा मैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वयंसेवक 1991 से संघ का कार्य समाज को जोड़ने के लिए निरंतर चल रहा है कोई छोटा बड़ा नहीं है सबको मिलजुल कर ही देश को आगे बढ़ाना है ।कार्यक्रम के अंत में मजदूर महिलाओं को का सम्मान किया गया और उपहार के बीच में सभी को साड़ी दी गई सभी मजदूर भाइयों को अंगोछा पहनकर सम्मान किया गया बच्चों को खिलौने और सभी में सामूहिक भोज किया ।कार्यक्रम में विभाग संघ चालक राजकुमार सिंह, विवेक सारस्वत, गीतिका अग्रवाल, अनीता जैन, पंकज कुमार, सुभाष लिटिल संजय गोयल अवध प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे ।