उत्तर प्रदेश स्थित मेरठ में बुधवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया
SP आयुष विक्रम सिंह ने कहा, "मर्चेंट नेवी में काम करने वाला सौरभ राजपूत नाम का शख्स 4 मार्च को घर आया था और तब से लापता था

उत्तर प्रदेश स्थित मेरठ में बुधवार को एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां घर में एक जमा हुआ सीमेंट से भरा प्लास्टिक का ड्रम रखा था. इस ड्रम में लाश के टुकड़े मिले हैं, इस घटना का खुलासा होने के बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरामद किए गए लाश के टुकड़े मर्चेंट नेवी में नौकरी करने वाले शख्स सौरभ राजपूत के हैं. इस मामले में उसकी पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया गया है.मेरठ के इंदिरानगर में हुई इस घटना के बाद में पुलिस अधिक्षक आयुष विक्रम सिंह ने जानकारी दी है. SP आयुष विक्रम सिंह ने कहा, “मर्चेंट नेवी में काम करने वाला सौरभ राजपूत नाम का शख्स 4 मार्च को घर आया था और तब से लापता था. शक के आधार पर उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को पूछताछ के लिए बुलाया गया. पूछताछ के दौरान साहिल ने कबूल किया कि 4 मार्च को उसने और मुस्कान ने सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी.”
एसपी ने बताया, ‘उन्होंने शव के टुकड़े कर उसे ड्रम में डाल दिया और सीमेंट से सील कर दिया. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साहिल और मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया गया है और FIR दर्ज कर ली गई है. आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है.’ दरअसल, अगल-बगल के लोगों को पहले से ही मृतक की पत्नी और उसके बॉयफ्रेंड पर शक था.