कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर में ”यूपी भारत का ग्रोथ इंजन” थीम पर आयोजित हो रहे हैं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रही मोदी-योगी के नाम की धूम
मंत्री जी ने नवनियुक्त आंगबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रदान किए नियुक्ति पत्र योगी जी प्रदेश को आस्था से आर्थिकी की ओर लेकर गए

अलीगढ़ आज योगी जी के कुशल नेतृत्व में बनी प्रदेश सरकार का 08 वां बर्थडे है। जितनी प्रसन्नता किसी बच्चे का जन्मदिन मनाने पर उसके माता-पिता एवं उसके परिवार वालों को होती है वैसी ही प्रसन्नता आज प्रदेश के हर नागरिक को है। उत्तर प्रदेश की जनता के लिए 25 मार्च एक स्वर्णिम दिन हैउक्त उद्गार प्रदेश के मा0 गन्ना विकास एवं चीनी मिलें और जनपद प्रभारी मंत्री श्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में व्यक्त किए गए वह कंेद्र सरकार के 10 वर्ष एवं प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर ”यूपी भारत का ग्रोथ इंजन” थीम पर आयोजित तीन दिवसीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। मा0 मंत्री जी ने कहा कि इस वर्ष के प्रारम्भ में पूरे यूरोप की जनसंख्या से अधिक 66 करोड़ 30 लाख लोगों ने प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धा और आस्था की डुबकी लगाई। उत्तर प्रदेश के इतिहास में मा0 योगी जी जैसा न कोई संत मुख्यमंत्री हुआ और न शायद आगे होगा, जो प्रदेश को आस्था से आर्थिकी की ओर लेकर गया। योगी जी ने सनातन धर्म और कुशल राजनीति का ऐसा समागम प्रस्तुत किया है जो अन्यत्र कहीं देखने को नहीं मिलता है। जो अलीगढ़ पहले दंगे और कर्फ्यू के लिए जाना जाता था वही अब शांति और एक्सपोर्ट के लिए जाना जाता है। ”नो कफ्यू नो दंगा-अलीगढ़ चंगा ही चंगा”। योगी जी की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया की प्रशंसा राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने भी की है। योगी जी ने जहां बिना किसी भेदभाव के महारानी अहिल्याबाई होल्कर, बाबूजी कल्याण सिंह, राजा महेन्द्र प्रताप सिंह, बाबा साहेब आम्बेडकर जी का सम्मान किया वहीं सभी वर्गों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित भी किया है। उन्होंने महिला सशक्तीकरण के लिए मील का पत्थर साबित हो रही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बारे में बताया कि अब इसके लाभार्थियों को 01 लाख रूपये से लाभन्वित किया जाएगा। उन्होंने हाल ही में जिले संपन्न 453 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती प्रक्रिया को भी पूर्ण पारदर्शिता से किए जाने की बात कही।
इस अवसर पर मा0 मंत्री जी द्वारा प्रतीक स्वरूप 22 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र, सीएम युवा उद्यमी योजना के चयनित 10 लाभार्थियों को डेमो चैक, ओडीओपी टूलकिट प्रशिक्षण योजना के तहत 05 लाभार्थियों को टूल किट, 10 प्रतिभाशाली छात्रछात्राओं को टैबलेट, सीआईएफ के तहत 1548 स्वयं सहायता समूहांे को 23.22 करोड़, वीआरएफ के तहत 1 करोड़ 51 लाख 50 हजार एवं परिक्रामी निधि (आरएफ) के तहत 121 स्वयं सहायता समूहों को 36 लाख 30 हजार रूपये के चैक, 60 क्षय रोगियों को पोषण पोटली, 07 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, 16 को एमआर किट, 07 को ब्रेल किट एवं 08 को श्रवण यंत्र वितरित किए गए।इससे पूर्व मा0 मंत्री जी द्वारा कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर परिसर में 50 आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास करने के उपरांत विभिन्न विभगों द्वारा लगाए गए विभागीय योजनाओं के स्टॉल एवं फूड मार्केट का अवलोकन एवं निरीक्षण किया गया। इसके उपरांत मा0 मंत्री जी ने सूचना विभाग लखनऊ द्वारा भेजी गई चित्र प्रदर्शनी का मा0 जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अवलोकन किया और ऑडिटोरियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में संगीतिका डांस एकेडमी के कलाकारों द्वारा गणेश वंदना, राज्यस्तर पर कला महोत्सव में जिले का नाम रोशन करने वाली कृष्णा एण्ड श्रीराम मेमोरियल वैदिक इंटर कॉलेज (पूर्ववर्ती केएमवी) अतरौली की छात्रा अपर्णा सारस्वत द्वारा दानवीर कर्ण की महागाथा, संस्कृति विभाग से भेजे गए कलाकार अनुज पचौरी एवं उनकी टीम द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं पर आधारित नुक्कड़ नाटक एवं गायक आकाश धनगर ने ”योगी राज में मिलौ है
सबकू चैन….यूपी बनौ है नम्बर वन” की मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुतियां दीं। इस अवसर पर मा0 मंत्री ने नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मध्य बैठक फोटो कराकर उनके इस यादगार क्षण को सदा के लिए स्मृतियों में संजोेने का भी कार्य कियाकार्यक्रम में मा0 विधायक कोल श्री अनिल पाराशर, मा0 विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी, मा0 विधायक खैर श्री सुरेन्द्र दिलेर, मा0 एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह एवं प्रो0 तारिक मंसूर, मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह, मा0 सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी श्री आरपी सिंह, मा0 जिलाध्यक्ष श्री कृष्णपाल सिंह, मा0 महानगर अध्यक्ष इंजी राजीव शर्मा, मा0 जिला उपाध्यक्ष श्री गौरव शर्मा, मा0 महानगर उपाध्यक्ष श्री सुरेश शर्मा, मा0 जिला मंत्री श्री अवध बघेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रामसखी कठेरिया समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं मण्डलायुक्त संगीता सिंह, जिलाधिकारी संजीव रंजन, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, एडीएम वित्त मीनू राणा, एसपी क्राइम ममता कुरील, पीडी भाल चन्द त्रिपाठी, सीएमओ डा0 नीरज त्यागी, डीपीओ कृष्ण कांत राय, अजित कुमार, सहायक आयुक्त खाद्य दीनानाथ, पीओ डूडा कौशल कुमार, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक अधिकारी डा0 नरेन्द्र कुमार, डीपीआरओ मो0 राशिद समेत सभी विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।