उत्तरप्रदेश

जनपद हापुड़ के रहने वाले इमामुद्दीन का परिवार देश की जनसंख्या को बढ़ाने में अपना अमूल्य योगदान

50 साल की उम्र में 14वें बच्चे को जन्म दिया है. चिकित्सक भी गुड़िया के 14वें बच्चे की डिलीवरी कराने के बाद हैरत

जनपद हापुड़ के रहने वाले इमामुद्दीन का परिवार देश की जनसंख्या को बढ़ाने में अपना अमूल्य योगदान दे रहा है. इमामुद्दीन की पत्नी गुड़िया ने 50 साल की उम्र में 14वें बच्चे को जन्म दिया है. चिकित्सक भी गुड़िया के 14वें बच्चे की डिलीवरी कराने के बाद हैरत में है. इमामुद्दीन की पत्नी के द्वारा 14वें बच्चे को जन्म दिये जाने की खबर सुनकर आसपास ही नहीं बल्कि दूर-दराज से भी लोग इमामुद्दीन और उसके 14 बच्चों वाले परिवार को देखने के लिए पहुंच रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, हापुड़ के पिलखुवा स्थित बजरंगपुरी में रहने वाले इमामुद्दीन की 50 वर्षीय पत्नी गुड़िया को शुक्रवार की शाम को प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद उसे डिलीवरी के लिए पहले पिलखुवा सीएचसी ले जाया गया, जहां से उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही हापुड़ जिला अस्पताल पर उसे 108 एंबुलेंस से ले जाया गया. जहां अस्पताल पहुंचते ही गुड़िया ने 14वें बच्चे को जन्म दे दिया.  आनन-फानन में अस्पताल के स्टाफ और चिकित्सकों की देखरेख में जच्चा और बच्चों को भर्ती कर लिया गया. अस्पताल की सीएमएस हेमलता ने बताया कि 50 वर्षीय महिला गुड़िया डिलीवरी के लिए आई थी. महिला जैसे ही अस्पताल के गेट पर पहुंची, तभी उसने बच्चे को जन्म दे दिया था. बाद में चिकित्सकों ने नवजात और मां की देखभाल की. महिला ने 14वें बच्चे को जन्म दिया है.  50 वर्षीय महिला गुड़िया के पहला और बड़ा बेटा 22 वर्ष है. इसके बाद सभी बच्चों की डिलीवरी में एक-एक साल का भी अंतर नहीं है. डिलीवरी के समय महिला का 22 वर्षीय बेटा अस्पताल में ही अपनी मां के पास मौजूद था.

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!