उत्तरप्रदेश

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के जल निगम में तैनात अवर अभियंता धमेंद्र कुशवाहा ने पत्नी पर हत्या की धमकी का आरोप लगाया

पत्नी ने पति के आरोपों को झूठा बताया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के जल निगम में तैनात अवर अभियंता धमेंद्र कुशवाहा मूल रूप से बस्ती के रहने वाले हैं. वह साल 2015 से जिले के जल निगम में जेई के पद पर तैनात हैं. साल 2016 में शादी. की दोनों की 5 साल की एक बेटी भी है. धर्मेंद्र का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों तक सब ठीक चल रहा था. बाद में माया ने अपने नाम तीन टैक्सी गाड़ियां निकलवाईं, जिसकी किश्त भी उसी को भरनी पड़ी. इसके बाद 2022 में धर्मेंद्र कुशवाहा ने नगर कोतवाली क्षेत्र के डिहवा ग्राम पंचायत में एक जमीन खरीदी. माया के कहने पर उसने मकान बनाने का फैसला लिया. वहीं पत्नी के एक दूर के रिश्तेदार नीरज मौर्या को काम दिया.शख्स का आरोप है कि पत्नी का ठेकेदार नीरज मौर्या से अवैध संबंध हो गया. कई बार उसको पत्नी पर शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने पत्नी पर नजर रखना शुरू कर दिया था. 7 जुलाई 2024 को धर्मेंद्र अपनी पत्नी माया के साथ सो रहे थे और नीरज मौर्या बगल के कमरे में सोया हुआ था. जब धर्मेंद्र की रात में नींद खुली तो उसकी पत्नी रिश्तेदार नीरज मौर्य के साथ बगल वाले कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिली थी. जब उसने इसका विरोध किया तो पहले दोनों ने उसे पीटा फिर रात में ही माया, नीरज मौर्या के साथ कहीं चली गई. 25 अगस्त 2024 को वह दोबारा नीरज के साथ वापस घर आ गई और जबरदस्ती ताला तोड़कर घर पर कब्जा कर लिया.जेई ने बताया कि पत्नी के खिलाफ पहले भी मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही उससे अलग रहने के लिए कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दे चुका है.वहीं, माया मौर्या का कहना है कि उनकी बेटी शहर के एक निजी विद्यालय में एलकेजी की छात्रा है. जेई पति बेबुनियाद आरोप लगाकर करीब आठ महीने से अलग रह रहा है. उनका एक युवती से संबंध है. रिश्तेदार ठेकेदार से उनका लेनदेन का विवाद है. ठेकेदार से खाते में लाखों रुपये मंगवा चुके हैं. मेरठ कांड को आधार बनाकर परेशान कर रहे हैं. न्याय पाने के लिए वह मासूम बेटी के साथ थाने का चक्कर लगा रही हैं.माया मौर्या का कहना है कि उनके घर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. जिस फुटेज को वायरल किया जा रहा है, वह काफी पुराना है. विवाद के बाद बचाव में पति को वाइपर से मारा पीटा. वह पिछले कई दिनों से सीसीटीवी फुटेज और पति के आरोपों की जांच की मांग कर रही हैं, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. वहीं, मेरठ कांड में जिस तरह मुस्कान की मां ने उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी, उसी तरह माया की मां शोहरती देवी ने भी दामाद की सुरक्षा के लिए अपील की है. इस पर माया का कहना है कि मां अपने निजी स्वार्थ के लिए अनाप-शनाप बयान दे रही हैं. पुलिस का कहना है जांच के बाद ही सारा सच सामने आएगा. दोनों पक्षों से तहरीर मिलने के बाद आरोपों की जांच की जा रही है.

 

 

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!