उत्तरप्रदेश

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में बुधवार, 2 अप्रैल को लोकसभा में देर रात वक्फ संशोधन विधेयक पारित हो गया

गुरुवार को इस बिल पर राज्यसभा में चर्चा के बाद मतदान होगा

 संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में बुधवार, 2 अप्रैल को लोकसभा में देर रात वक्फ संशोधन विधेयक पारित हो गया. गुरुवार को इस बिल पर राज्यसभा में चर्चा के बाद मतदान होगा.

अयोध्या मंडल में अयोध्या में कुल संपत्ति की संख्या 1501 है  जिसमें 1315 सुन्नी औहैर 186 शिया वक्फ है. अंबेडकरनगर में 1575 वक्फों में 1333 सुन्नी और 242 शिया वक्फ है. बाराबंकी में 4927 वक्फ संपत्तियां हैं जिसमें 4679 सुन्नी और 248 शिया वक्फ हैं. सुल्तानपुर जनपद में कुल 1831 संपत्तियां हैं जिसमें 1791 सुन्नी और शिया वक्फ 40 हैं.

देवीपाटन मंडल में गोंडा में कुल वक्फ संपत्ति 2201 है जिसमें 2196 सुन्नी और 5 शिया वक्फ है. बलरामपुर में 4248 वक्फ संपत्तियां हैं जिसमें 4228 सुन्नी और 20 शिया वक्फ हैं. बहराइच में 1778 वक्फ संपत्तियों में से 1755 सुन्नी और 23 शिया वक्फ है. श्रावस्ती में 458 संपत्तियां हैं जिसमें सभी सुन्नी वक्फ हैं.

 

बस्ती मंडल में बस्ती में 901 संपत्तियां हैं जिसमें 898 सुन्नी और 3 शिया वक्फ हैं. संतकबीरनगर में 955 वक्फ संपत्ति हैं जिसमें सभी सुन्नी वक्फ हैं. इसके अलावा सिद्धार्थनगर में 1998 संपत्तियों में 1921 सुन्नी और 77 शिया वक्फ हैं..

गोरखपुर मंडल में गोरखपुर में 973 वक्फ संपत्तियां हैं जिसमें 971 सुन्नी और 2 शिया वक्फ हैं. देवरिया में 1854 संपत्तियों में सभी सुन्नी वक्फ की हैं. अनंतिम आकंड़ों के अनुसार कुशीनगर में 660 वक्फ संपत्तियों में से सभी सुन्नी वक्फ हैं. महराजगंज में भी सभी 585 संपत्तियां सुन्नी वक्फ हैं.

आजमगढ़ मंडल में आजमगढ़ में 2662 वक्फ संपत्तियां हैं जिसमें 2586 सुन्नी और 76 शिया वक्फ हैं. वहीं बलिया में 1098 वक्फ संपत्तियों में से 1097 सुन्नी और 1 शिया वक्फ है. साथ ही मऊ जिले में 1192 संपत्तियों में से 1144 सुन्नी और 48 शिया वक्फ हैं.

वाराणसी मंडल में वाारणसी में 1467 संपत्तियों में 1346 सुन्नी और 121 शिया वक्फ हैं. चंदौली में 689 संपत्तियों में से 655 सुन्नी और 34 शिया वक्फ है.जौनपुर में 4135 संपत्तियों में से 3316 सुन्नी और 819 शिया वक्फ हैं. गाजीपुर में 1664 संपत्तियों में से 1569 संपत्तियां सुन्नी और 95 शिया वक्फ हैं.

मीरजापुर मंडल में मीरजापुर में 718 संपत्तियों में से 705 सुन्नी और 13 शिया वक्फ हैं. भदोही में 432 संपत्तियां हैं जिसमें सभी सुन्नी वक्फ की हैं. सोनभद्र में 165 संपत्तियों में से सभी सुन्नी वक्फ की हैं.

प्रयागराज मंडल में प्रयागराज में 2278 संपत्तियां हैं जिसमें 2131 सुन्नी, 147 शिया वक्फ हैं. कौशांबी की कुल 627 संपत्तियों में से 613 सुन्नी और 14 शिया वक्फ है. प्रतापगढ़ में 1538 संपत्तियों में से 1507 सुन्नी और 31 शिया वक्फ है. फतेहपुर में 2062 वक्फ संपत्तियों में 2036 सुन्नी और 26 शिया वक्फ हैं.

चित्रकूट मंडल में चित्रकूट में सभी 154 संपत्तियां सुन्नी वक्फ हैं. बांदा में भी सभी 1139 संपत्तियां सुन्नी वक्फ बैं. इसके अलावा महोबा में में 237 संपत्तियों में से 234 सुन्नी और 3 शिया वक्फ हैं. वहीं हमीरपुर में 654 संपत्तियों में से 653 सुन्नी और 1 शिया वक्फ है.

झांसी मंडल में झांसी में 610 वक्फ संपत्तियों में से 605 सुन्नी और 5 शिया वक्फ हैं. जालौन में 1046 वक्फ संपत्तियों में 1042 सुन्नी और 4 शिया वक्फ हैं. ललितपुर में सभी 119 संपत्तियां सुन्नी वक्फ की हैं.

मेरठ मंडल में मेरठ में 2402 वक्फ संपत्तियों में से 2360 सुन्नी और 52 शिया वक्फ हैं. गौतमबुद्धनगर में 575 संपत्तियों में से 568 सुन्नी और 7 शिया वक्फ हैं. बागपत में 636 संपत्तियां सुन्नी वक्फ हैं. बुलंदशहर में 3313 संपत्तियों में से 3241 संपत्तियां सुन्नी और 72 शिया वक्फ हैं. गाजियाबाद में 1356 संपत्तियों में से 1291 सुन्नी औप 65 शिया वक्फ हैं.

सहारनपुर मंडल में सहारनपुर में 4851 संपत्तियों में से 4682 संपत्तियां सुन्नी और 169 शिया वक्फ हैं. मुजफ्फरनगर में 3606 संपत्तियों में से 3147 सुन्नी और 459 शिया वक्फ हैं. शामली में 1105 वक्फ संपत्तियों में से 1086 सुन्नी और 19 शिया वक्फ है.

अलीगढ़ मंडल में अलीगढ़ 1400 वक्फ संपत्तियां हैं जिसमें 1358 सुन्नी और 42 शिया वक्फ हैं. हाथरस में सभी 553 संपत्तियां सुन्नी वक्फ की हैं. कासगंज में कुल 575 संपत्तियों में से 568 सुन्नी और 7 शिया वक्फ है.

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!