अलीगढ़

मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की

अलीगढ़: मुख्यमंत्री खेत खलिहान अग्निकांड दुर्घटना योजना के तहत हुए नुकसान की भरपाई के लिए जिलाधिकारी संजीव रंजन द्वारा ग्राम सिखरना के कृषक गोपाल को 27300 की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई।जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य सरकार किसानों और खेतों में कार्य करने वाले श्रमिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस योजना से कोई पात्र लाभार्थी वंचित न रहे और समयबद्ध तरीके से प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर मण्डी सचिव रामकुमार यादव समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!