मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में गर्म रात रहने की चेतावनी जारी की
उत्तर प्रदेश के लगभग 12 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले दो-तीन दिन से मौसम शुष्क बना हुआ है, आसमान साफ है. जिसकी वजह से दिन के तापमान में वृद्धि हुई है. दिन में भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं, तो वहीं अब रातों का सुकून भी छिनने वाला है. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के 19 जिलों में गर्म रात रहने की चेतावनी जारी की है.इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के लगभग 12 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों को हल्की राहत जरूर मिलेगी. उत्तर प्रदेश में 18 से लेकर 20 अप्रैल तक हल्की बारिश होने तथा 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवा चलने की संभावना मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जताई गई है, जिसका प्रमुख कारण पहाड़ों पर सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ है. यूपी के 19 जिलों में रातें गर्म रहने का अलर्ट: मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर देहात, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में राते गर्म रहने की संभावना जताई है.यूपी के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार चित्रकूट, वाराणसी, बलरामपुर, श्रावस्ती, गोंडा, लखीमपुर खीरी, सिद्धार्थ नगर, श्रावस्ती, प्रयागराज, कौशांबी, मिर्जापुर, सोनभद्र जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की भी संभावना है.