अलीगढ़

नगर निगम प्रशासन और महापौर की हठधर्मिता को झेल रही है अलीगढ़ की जनता-पुष्पेन्द्र जादौन

बोर्ड बैठक में रख सकें परन्तु दुर्भाग्य है कि एक वर्ष में कम से कम छःऔर अधिकतम 12 बोर्ड अधिवेशन बैठक होने वाली मात्र एक या दो ही हो पा रही हैं

नगर निगम प्रशासन और महापौर की हठधर्मिता को झेल रही है अलीगढ़ की जनता-पुष्पेन्द्र जादौन अलीगढ़।नगर निगम बोर्ड की बैठक में पार्षदों को अपने प्रस्ताव प्रश्न व सुझावों को रखने का मौका मिलता है जिससे कि वह क्षेत्र की जनता की समस्याएं को वहां बोर्ड बैठक में रख सकें परन्तु दुर्भाग्य है कि एक वर्ष में कम से कम छःऔर अधिकतम 12 बोर्ड अधिवेशन बैठक होने वाली मात्र एक या दो ही हो पा रही हैं और इस दुर्भाग्यशाली कार्यकाल में केवल वर्ष भर में केवल बजट की ही बैठक हो पाती है या सामान्य बजट या पुनरक्षित बजट उसके अलावा जनहित की समस्याओं को लेकर कोई बोर्ड बैठक करने का मौका पार्षदों को नहीं मिल पा रहा है। वहीं पार्षद दल के नेता पुष्पेन्द्र जादौन ने इस पर एतराज जताया और कहा कि यह नगर निगम प्रशासन व महापौर की हठधर्मिता और तानाशाही का परिणाम है जिसे अलीगढ़ शहर की जनता को झेलना पड़ रहा

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!