अलीगढ़

सिंघारपुर में छात्राओं ने पौधरोपण कर,रख रखाब का लिया संकल्प

मथुरा रोड, सिंघारपुर स्थित डॉ० शन्नो रानी सरस्वती कन्या महाविद्यालय में पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाया गया

मथुरा रोड, सिंघारपुर स्थित डॉ० शन्नो रानी सरस्वती कन्या महाविद्यालय में पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए एक अभियान चलाया गया। जिसके तत्वाधान में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा पौधरोपण किया और लोगों को बढ़ते प्रदूषण एवं घटते पेड़ के प्रति जागरूक किया। महाविद्यालय की छात्राओं ने एक -एक पौधे लगाकर उसको पुष्पित व पल्लवित करने का संकल्प लिया। और समाज के लोगों को भी वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया ।


वृक्षारोपण कार्यक्रम का प्रारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रजनी गुप्ता ने किया ।
प्रदूषित पर्यावरण के खतरों से आगाह करते हुए वृक्षारोपण करने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि प्रत्येक छात्र को कम से कम एक वृक्ष लगाने का संकल्प करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वृक्षारोपण द्वारा ही प्रदूषित पर्यावरण से समाज को बचाया जा सकता है। आज लोग अपने भौतिक सुख एवं अल्प लाभ के लिए वृक्षों की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं जिसके भयावह परिणाम हम सबको देखने को मिल रहे हैं। महाविद्यालय की शिक्षिका वसुंधरा सिंह ने छात्राओं के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि महाविद्यालय की छात्राओं ने लगाए हुए पौधों को पल्लवित करने का संकल्प लिया है। वास्तव में यह अत्यंत प्रशंसनीय एवं सराहनीय है। उन्होंने वृक्षों की रक्षा एवं उनके रख – रखाव पर जोर देते हुए कहा कि आज आवश्यकता है वृक्षों के रख रखाव की। उन्होंने छात्राओं को पौधा संरक्षण के लिए प्रेरित भी किया।
इस मौके पर महाविद्यालय में रचना उपाध्याय, तनुजा गुप्ता, पुष्पेन्द्र अग्रवाल, नीरज सिंह एवं समस्त छात्राएं उपस्थित रहीं।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!