7 जुलाई को सुबह तड़के चार बजे से फिर तेज बारिश
शाहजमाल ईदगाह, सराय हकीम, बारहद्वारी और रेलवे रोड पर दुकानों तक पानी पहुंच गया

अलीगढ़ में 6 जुलाई की शाम को अचानक मौसम बदला और शहर में तेज बारिश शुरू हो गई। उसके बाद 7 जुलाई को सुबह तड़के चार बजे से फिर तेज बारिश हुई। बारिश के कारण उमस भरी गर्मी से तो निजात मिली मगर शहर की सड़कें तालाब बन गईं। शाहजमाल ईदगाह, सराय हकीम, बारहद्वारी और रेलवे रोड पर दुकानों तक पानी पहुंच गया।6 जुलाई शाम को करीब चार बजे अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। झमाझम बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया। पुराने शहर के खैर रोड, घुड़ियाबाग, पूर्व मेयर आवास के बाहर, बारहद्वारी, महावीरगंज, गूलर रोड, सरायहकीम, सराय लबरिया मेयर आवास के बाहर की सड़क, रेलवे रोड, उदय सिंह जैन रोड, शाहजमाल आदि क्षेत्रों में जल भराव रहा। सड़क पर पानी भरने के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ी। मुहर्रम के बाद जुलूस में शामिल होने वाले लोगों को घर पहुंचने में मुसीबत उठानी पड़ी। अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने कहा कि जल भराव वाले क्षेत्रों में पंप सेट चालू कर दिए गए हैं। जिससे कुछ ही घंटों में जल भराव की समस्या से निजात मिल जाएगी। जरूरत पड़ने पर मोबाइल पंप लगवाया जाएगा।बारिश के बाद शहर के विभिन्न जलभराव की समस्या लगातार सामने आ रही है। गूलर रोड और खैर रोड पर जलभराव पर नगर निगम ने नाला सफाई कार्य करने वाले ठेकेदार पर जुर्माना लगाया है। नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने टीम के साथ शहर के विभिन्न जलभराव वाले क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर आयुक्त ने नाला सफाई के लिए जिम्मेदार ठेकेदार आरबी इंटरप्राइजेज को नाला सफाई में शिथिलता के लिए नोटिस एवं पेनाल्टी लगाए जाने का निर्देश दिया है। नगर आयुक्त ने जलकल विभाग के महाप्रबंधक डॉ. प्रमोद कुमार सिंह को सीवर सकिंग मशीन एवं अन्य आवश्यक संसाधनों को भेजकर जल निकासी को समाप्त कराने का निर्देश दिया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि खैर रोड पर नाला गैंग को लगाकर सफाई कार्य कराया जाए। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगीअलीगढ़ महानगर के शक्ति नगर में अनुराग फैक्टरी के पास सड़क पर पिछले एक वर्ष से जलभराव है। स्कूल जाने वाले बच्चों और लोगों को आवाजाही में परेशानी होती है। गंदे पानी में मच्छर पनप रहे हैं, जिनसे बीमारी फैलने का खतरा बना है। एडवोकेट तेजवीर सिंह ने कई बार नगर निगम में शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि अगर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो स्थानीय लोगों के साथ नगर निगम कार्यालय में प्रदर्शन करेंगे।अलीगढ़ के एटा चुंगी से क्वार्सी बाईपास स्थित कुलदीप विहार में सहार दिल्ली रेजीडेंसी जाने वाला रास्ता जलभराव के कारण जानलेवा बन गया है। बारिश के बाद से जमा पानी में जहरीले सांप और कीड़े देखे जा रहे हैं। पुराने समय से जलनिकासी की समस्या थी, जिसे जल विभाग की अधूरी पाइपलाइन योजना ने और बिगाड़ दिया है। राहगीरों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है, जिससे गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं। स्थानीय लोग भय और परेशानी में हैं, लेकिन समाधान अब तक नहीं हुआ है।