अलीगढ़

आगरा रोड स्थित मदारगेट पर शांति फैमिली क्लिनिक का भव्य उद्घाटन शनिवार को क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती मुक्ता संजीव राजा ने फीता काटकर किया

विधायक मुक्ता संजीव राजा ने क्लिनिक की सराहना करते हुए कहा कि शांति फैमिली क्लिनिक के खुलने से क्षेत्रवासियों को समर्पित स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंगी

आगरा रोड स्थित मदारगेट पर शांति फैमिली क्लिनिक का भव्य उद्घाटन शनिवार को क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती मुक्ता संजीव राजा ने फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर नगर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर क्लिनिक के संचालक डॉ. दिग्विजय गुप्ता (डठठै, डक्, डायबिटीज, हृदय एवं जनरल फिजिशियन) का हार्दिक अभिनंदन किया।डॉ. दिग्विजय गुप्ता एवं उनके पिता श्री दिनेश चंद्र गुप्ता ने विधायक महोदया का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया तथा सम्मान स्वरूप देवी सरस्वती की प्रतिमा भेंट की। विधायक मुक्ता संजीव राजा ने क्लिनिक की सराहना करते हुए कहा कि शांति फैमिली क्लिनिक के खुलने से क्षेत्रवासियों को समर्पित स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंगी।इस अवसर पर श्रीमती कमलेश गुप्ता, श्री विनीत प्रकाश गुप्ता (एक्सपोर्टर), श्री सुभाष गुप्ता, श्री सतीश गुप्ता, डॉ. अमित वार्ष्णेय, डॉ. नवीन माहौर, डॉ. खुशबू गुप्ता, श्री अजीत गुप्ता, श्रीमती ख्याति गुप्ता, डॉ. आयुष वार्ष्णेय, डॉ. अर्पित सक्सेना, श्री महेंद्र पाल गुप्ता, श्री बागराज अरोरा सहित शहर के अनेक सम्मानित नागरिक एवं चिकित्सकगण उपस्थित रहे और डॉ. दिग्विजय गुप्ता को उनके नए क्लिनिक के शुभारंभ पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद प्रदान किया।डॉ. दिग्विजय गुप्ता ने सभी अतिथियों एवं क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण एवं किफायती दर पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना रहेगा ताकि समाज के सभी वर्ग लाभान्वित हो सकें।

 

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!