बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाने के लिए 9 जुलाई से विशेष अभियान
9 जुलाई से 9 अगस्त तक 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा

अलीगढ़ : जिले में 9 जुलाई से 9 अगस्त तक 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान की तैयारियों के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नीरज त्यागी की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। सीएमओ ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, सीडीपीओ, चिकित्सा अधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों को अभियान को पूरी गंभीरता से संचालित करने और लक्षित 5 लाख से अधिक बच्चों तक शत-प्रतिशत खुराक पहुंचाने के निर्देश दिए।सीएमओ ने कहा कि विटामिन ए की कमी से बच्चों में अंधापन और कुपोषण की समस्या हो सकती है, इसे रोकने के लिए यह अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है। अभियान के दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों, स्वास्थ्य उपकेंद्रों और टीकाकरण सत्र स्थलों पर बच्चों को विटामिन-ए की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि विटाामिन-ए की खुराक दो चरणों मंे 06 माह के अन्तराल पर दी जाती है, जिससे बच्चों की रोध प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। उन्होंने यह भी बताया कि एएनएम द्वारा बच्चों को विटामिन-ए की खुराक केंद्र पर ही पिलाई जाएगी।