अलीगढ़

मा0 मंत्री ने की महिला कल्याण और बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा

बाल विकास विभाग द्वारा सैम बच्चों को मुख्य धारा में लाने के किए जा रहे नवाचार की प्रशंसा कर आगे बढ़ाने के दिए निर्देश

अलीगढ़ : प्रदेश की माननीय मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग श्रीमती बेबी रानी मौर्य द्वारा सर्किट हाउस सभागार में बाल विकास एवं पुष्टाहार और महिला कल्याण विभाग की समीक्षा की गई। मा0 मंत्री ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं, बालिकाओं एवं नवजात शिशुओं के पालन-पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं खान-पान की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए लाभार्थीपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, आवश्यकता है इन योजनाओं का लाभ पूरी ईमानदारी एवं पारदर्शिता से पात्र एवं जरूरतमंदों तक पहुॅचाने की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लाभार्थीपरक योजनाओं में लंबित आवेदनों का जल्द से जल्द सत्यापन करें ताकि जरूरतमंदों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुॅच सके।
समीक्षा बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कांत राय ने जिले में किए जा रहे नवाचार के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मिशन मुस्कान के तहत सैम बच्चों का चिन्हांन कर उनको गोद लेते हुए सुपोषण तक ले जाना है। जिले में ब्लॉक जवां के ईशान को गोद लेकर इसका शुभारंभ किया गया। अब तक सीडीपीओ और मुख्य सेविकाओं के माध्यम से सभी परियोजनाओं में 61 बच्चों को गोद लिया जा चुका है। इसके साथ ही सैम बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए मण्डलायुक्त के माध्यम से इगलास, चण्डौस, अकराबाद एवं अतरौली परियोजना के चिन्हित 471 बच्चों के परिवारों को सहजन के पौधे वितरित किए गए हैं। मा0 मंत्री जी ने विभाग द्वारा किए जा रहे नवाचार की प्रशंसा करते हुए किए जा रहे कार्याें को जिले भर में लागू करने के निर्देश दिए ताकि अन्य जिले भी इससे प्रेरित हो सकें। डीपीओ ने बताया कि जिले मंे वर्ष 2023-24 एवं 2024-25 में स्वीकृत 172 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य प्रगति पर है, कार्य पूर्ण होते हुए हस्तांतरण की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में सीएसआर फण्ड से 200 आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प कराते हुए बाल पेंटिंग एवं अन्य सुविधाओं के साथ ही 200 अन्य केंद्रों पर प्री स्कूल किट एवं फर्नीचर उपलब्ध कराया गया है। लाभार्थियों के लिए ड्राई राशन वितरण योजना में पारदर्शिता के लिए 215246 के सापेक्ष अब तक 138529 लाभार्थियों की फेस कैप्चर एवं ई-केवाईसी हो गई है जोकि लक्ष्य का 65 प्रतिशत है। मा0 मंत्री ने कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि कोई भी लाभार्थी राशन लेने से वंचित न रहे।जिला प्रोबेशन अधिकारी अजित कुमार ने बताया कि जिले में निराश्रित महिला पेंशन के 63832 लाभार्थी हैं। सत्यापन के दौरान 193 अपात्र पाए गए जिनमें से 155 मृतक व 38 पुनर्विवाह के प्रकरण शामिल हैं। मा0 मंत्री ने पेंशन योजना में एनपीसीआई लिंकेज के लिए ब्लॉक स्तर पर कैंप लगाने के निर्देश दिए ताकि लाभार्थियांे को योजना का लाभ सुचारू रूप से मिलता रहे। उन्होंने बताया कि कन्या सुमंगला योजना में प्राप्त 44693 आवेदनों के सापेक्ष 28603 को स्वीकृत, 15829 को अस्वीकृत किया गया है जबकि 261 आवेदन लंबित हें। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड में 370 पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष 274 योजना का लाभ ले रहे हैं जबकि 96 बच्चे कक्षा 12 या 18 वर्ष पूर्ण करने से योजना से बाहर हो गए हैं। जिले में 139 बच्चों को लैपटॉप एवं 02 बालिकाओं को शादी अनुदान के तहत 02 लाख 02 हजार रूपये का लाभ दिया गया है। बाल सेवा योजना सामान्य में 1560 के सापेक्ष 971 को लाभान्वि किया जा चुका है शेष को बजट प्राप्त होते ही लाभान्वित किया जाएगा। स्पॉसरशिप योजना में 174 एवं पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना में 15 बच्चों को लाभान्वित किया जा रहा है। वन स्टॉप सेंटर में 01 अप्रैल से 30 जून तक 328 वादों के सापेक्ष 325 का निस्तारण किया गया है शेष 03 अभी लंबित हैं। मा0 मंत्री ने वन स्टॉप में मानसिक मंदित महिलाओं के लिए एक कमरा आरक्षित रखने के लिए दिए ताकि आकस्मिक स्थिति में उसका सदुपयोग किया जा सका।बैठक में मा0 सांसद श्री सतीश ककुमार गौतम, मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह, मा0 एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह, मा0 जिलाध्यक्ष श्री कृष्णपाल सिंह, मा0 महानगर अध्यक्ष इंजी राजीव शर्मा समेत सीडीपीओ शहर आशीष कुमार, सीडीपीओ अकराबाद विष्णु कुमार, सीडीपीओ इगलास राहुल कुमार, डीसी रागवेन्द्र सिंह, वन स्टॉप सेंटर मैनेजर सीमा अब्बास, बाल संरक्षण अधिकारी हितेश कुमार एवं सीमा सिंह, गौरव चंदेल समेत अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!