मा0 विधायक बरौली ने अटल आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण कर किया वृक्षारोपण
सीएमओ कार्यालय एवं एएनएम टेªनिंग संेटर में हुआ वृक्षारोपण:

अलीगढ़ : मा0 विधायक बरौली ठा0 जयवीर सिंह द्वारा अटल आवासीय विद्यालय टमकौली का निरीक्षण कर वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान मा0 विधायक द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से उनकी कक्षाओं मंे संवाद किया गया। संवाद के दौरान उन्होंने पठन-पाठन को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की गयी। उन्होंने छात्र-छात्राओं के हॉस्टल व्यवस्था का भी निरीक्षण किया।
मा0 विधायक जी ने अटल आवासीय विद्यालय में स्थित अटल वाटिका में वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत वृक्षारोपण कर विद्यालय में प्रत्येक विद्यार्थी को ”एक पेड़ मॉ के नाम” लगानेएवं उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उप श्रम आयुक्त नदीम अहमद द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुभाष चन्द्र, प्रधानाचार्य रोहित सारस्वत, प्रदेश संगठन मंत्री, श्रम विभाग कर्मचारी संघ रवेन्द्र चौधरी उपस्थित रहेसीएमओ कार्यालय एवं एएनएम ट्रेनिंग सेंटर में जिला मलेरिया अधिकारी विनीता मिश्रा एवं एसीएमओ, डिप्टी सीएमआ एओ एवं अन्य स्टाफ द्वारा पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
वन स्टाप सेंटर में किया गया वृक्षारोपण:वन स्टॉप सेंटर अलीगढ़ में सेंटर मैनेजर सीमा अब्बास, आईसीपीओ सीमा सिंह, महिला पुलिस आरक्षी एवं अन्य कार्मिक द्वारा पौधरोपण किया गया सेंटर मैनेजर सीमा अब्बास ने कहा कि ”एक पौधा माँ के नाम” एक भावनात्मक पहल है, जो मातृत्व के प्रति सम्मान और प्रकृति के प्रति उत्तरदायित्व को जोड़ती है। यह अभियान समाज में हरियाली के साथ-साथ संवेदना और संरक्षण की संस्कृति को भी बल देता है।