महाविद्यालय में गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया गया
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया

डॉ. शन्नो रानी सरस्वती कन्या महाविद्यालय में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। जिसमें सभी ने भाग लिया।कार्यक्रम में डॉ. रजनी गुप्ता, वसुंधरा सिंह, रचना उपाध्याय, पुष्पेन्द्र अग्रवाल एवं नीरज सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने गुरु की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को जीवन में गुरु के मार्गदर्शन का सम्मान करने की प्रेरणा दी।कॉलेज की प्राचार्या डॉ. रजनी गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि गुरु जीवन के पथ-प्रदर्शक होते हैं, जो अज्ञान के अंधकार से निकालकर ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाते हैं। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे सदैव अपने गुरुओं का सम्मान करें और उनके मार्गदर्शन में अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं।
छात्राओं द्वारा भजन, भाषण एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ। महाविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्राओं की सक्रिय सहभागिता से कार्यक्रम सफल रहा।