अलीगढ़

शिक्षा निदेशालय लखनऊ में ऑफलाइन स्थानांतरण को लेकर धरना प्रदर्शन

माननीय सुरेश कुमार त्रिपाठी पूर्व एमएलसी एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की अध्यक्षता एवं मंच संचालन श्री नरेंद्र कुमार वर्मा महामंत्री द्वारा किया

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के द्वारा आज दिनांक 11 जुलाई 2025 को 11:00 बजे से शिक्षा निदेशालय लखनऊ में ऑफलाइन स्थानांतरण को लेकर धरना प्रदर्शन माननीय सुरेश कुमार त्रिपाठी पूर्व एमएलसी एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की अध्यक्षता एवं मंच संचालन श्री नरेंद्र कुमार वर्मा महामंत्री द्वारा किया गया

, माननीय ध्रुव कुमार त्रिपाठी, एमएलसी, नेता शिक्षक दल विधान परिषद एवं सभापति आश्वासन एवं सद्भाव समिति ने अपने संबोधन में कहा कि जब तक लिखित रूप में हमें स्थानांतरण के संबंध में नहीं मिल जाता तब तक धरना जारी रहेगा और जेल भरो आंदोलन किया जाएगा माननीय अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी जी ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम जेल जाएंगे अन्यथा स्थानांतरण का आदेश लेकर जाएंगे, इस अवसर पर डॉ प्रमोद कुमार मिश्र, प्रदेश उपाध्यक्ष, रमेश चंद शर्मा मंडलीय अध्यक्ष मेरठ एवं प्रदेशीय अनुशासन समिति के संयोजक, इंद्रासन सिंह पूर्व महामंत्री एवं विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्ष एवं मंत्री ने अपने विचार रखे। धरने पर हजारों की संख्या में प्रधानाचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे। धरने पर शिक्षा निदेशक डॉक्टर महेंद्र देव उपस्थित हुए और उन्होंने लिखित रूप में आश्वासन दिया कि माननीय शिक्षा मंत्री महोदय से वार्ता करके शीघ्र ही स्थानांतरण पर विचार किया जाएगा। लिखित में आश्वासन मिलने के उपरांत ही अध्यक्ष महोदय ने 5:00 बजे धरना समाप्त करने की घोषणा की।इस अवसर पर मेरठ से शिक्षको के प्रकरणों का ज्ञापन शिक्षा निदेशक डॉ महेंद्र देव को दिया गया । शिक्षा निदेशक महोदय ने शीघ्र ही कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस धरने प्रदर्शन में अलीगढ़ से प्रांतीय मंत्री देवेंद्र कुमार यादव, जिला मंत्री मोहित जैन उपस्थित रहे ।
मोहित जैन
जिला मंत्री
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ अलीगढ़

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!