हाथरस

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से कांवड यात्रा के तहत कांवडियों के मुख्य आवागमन मार्ग का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

आने जाने वाले कांवडियों से वार्ता कर जाना हाल, मार्ग में बने कैंपों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

हाथरस। जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा संयुक्त रूप से श्रावण मास/कांवड यात्रा के दृष्टिगत कांवडियों के मुख्य रुट मार्ग हतीसा पुल,नगला भुस तिराहा,चंदपा,कस्बा सादाबाद, गोविंदपुर चौकी आदि स्थानों का भ्रमण/निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा भ्रमण के दौरान कांवडियों के आने-जाने वाले रुट का भ्रमण किया गया तथा रुट में पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध करने हेतु व उन्हें सतर्कता के ड्यूटी करने तथा कावडियों को सामूहिक रूप से जत्थों में रवाना करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।

भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत कांवड़ियों के आने-जाने वाले रास्तों को सेक्टरो में विभाजित किया गया है, जिसमें पर्याप्त पुलिस व प्रशासन अधिकारी/कर्मचारीगणो की ड्यूटी लगायी गयी है तथा आने-जाने वाले कांवड़ियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो उसके लिये जगह जगह कैम्प बनाये गये है । कैम्पों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं यथा विद्युत, पानी, स्वअल्पाहार आदि की व्यवस्था की गयी है । साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्य चौराहो पर कांवड़ियों के आने-जाने व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु चौबीस घंटे आवश्यकतानुसार पुलिस बल को तैनात करने के निर्देश दिए गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जिले में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के प्रमुख चौराहों, संवेदनशील स्थानों और कांवड़ियों के आने-जाने वाले रास्तों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाने व ड्यूटियों को समय-समय पर चेक करने एवं मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में निर्देशित किया। उन्होने सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा आने जाने वाले कांवडियों से वार्ता की गयी । मार्ग में बनने वाले कांवड़ पथ के बारे में जानकारी की गयी तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इसके अतिरिक्त रास्ते में पड़ने वाले गड्ढे, बिजली की व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देेश दिये गये । इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवडियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी कर कावंडियों के ठहरने एवं सूक्ष्म जलपान हेतु बने शिविरों में प्रकाश, पानी, बैठने के लिए कुर्सी व आराम करने हेतु चारपाई/गद्दे, प्राथमिक चिकित्सा, जलपान, स्वल्पाहार, साफ-सफाई, आदि की समुचित व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । कांवड यात्रा के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किये गए है, सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों एवं पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है । साथ ही जनपद में जगह-जगह बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघनता से चेकिंग की जायेगी तथा आने-जाने वाले कावडियों का समुचित मार्गदर्शन किया जायेगा । पुलिस एवं प्रशासन जनपद में कांवड यात्रा के दृष्टिगत चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है । इस दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक,अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, उप जिलाधिकारी सादाबाद, क्षेत्राधिकारी सादाबाद आदि प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रह

जिला ब्यूरो चीफ मनोज शर्मा की रिपोर्ट

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!