माध्यमिक शिक्षक संघ पांडे पक्ष की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडे पक्ष) का आज दिनांक 13 7.2025 को शपथ ग्रहण समारोह गोपीलाल पालीवाल इंटर कॉलेज अलीगढ़

माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडे पक्ष) का आज दिनांक 13 7.2025 को शपथ ग्रहण समारोह गोपीलाल पालीवाल इंटर कॉलेज अलीगढ़ में आयोजित हुआ। प्रांतीय मंत्री राजेंद्र कुमार वार्ष्णेय ने मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाई। राजेंद्र कुमार वार्ष्णेय जी ने कहा कि अध्यापकों तथा अध्यापिकाओं को अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपने कार्यों को पूर्ण निष्ठा के साथ करना चाहिए। कार्यकारिणी में श्री रमन प्रकाश को जिला अध्यक्ष , श्रीदिलीप पालीवाल को जिला मंत्री, श्री धनेंद्र शर्मा को जिला कोषाध्यक्ष, श्रीअचनलाल गुप्ता , श्री हरीश कुमार वर्मा, डॉ विष्णु कुशवाहा, श्रीमती संध्या रानी को जिला उपाध्यक्ष, श्री हरीश कुमार वर्मा तथा श्रीमती सरिता कुमारी को जिला संयुक्त मंत्री, श्री प्रेम प्रकाश सिंह तथा श्रीमती प्रतिभा सिंह को जिला संगठन मंत्री, गोपाल शुक्ला को संगठन प्रवक्ता तथा मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है। इसके अलावा 12 जिला कार्यकारिणी सदस्य भी मनोनीत किए गए।



