एक पेड़ मां के नाम अभियान: पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि के लिए जैन समाज ने रोपे पौधे
अलीगढ़ द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत बाबूलाल जैन इण्टर कॉलेज एवं जैन श्मशान गृह में पौधारोपण किया गया

रविवार को गंगेरवाल जैन सभा (रजि.) एवं जैन समाज सेवा समिति (रजि.) अलीगढ़ द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत बाबूलाल जैन इण्टर कॉलेज एवं जैन श्मशान गृह में पौधारोपण किया गया। समिति के अध्यक्ष राजीव जैन ने कहा कि यह अभियान नहीं, धरती मां की गोद में डाला गया श्रद्धा का बीज है, जो अब पीढ़ियों तक छाया देगा, संस्कार देगा और कहेगा कि ‘मैंने एक पेड़ मां के नाम लगाया है। वृक्ष हमारी भारतीय संस्कृति के अभिन्न अंग हैं।
ये आस्था की छाया और सांसों के साधक हैं भगवान महावीर ने साल वृक्ष के नीचे साधना कर केवल ज्ञान की प्राप्ति की थी। मंत्री नीरज जैन ने कहा कि आज धरती को हरियाली का हार पहनाया, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए छाया, शुद्ध वायु और सांस्कृतिक चेतना का संचित कोष खड़ा किया आज लगाया गया हर पेड़ आने वाले वर्षों में धरती के लिए एक हरित प्रहरी की भूमिका निभाएगा। मनुष्य को प्रकृति के प्रति समर्पण की भावना को हमेशा बनाए रखना चाहिए। मुनेश जैन ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल पौधारोपण नहीं, बल्कि उन पौधों की देखभाल और संरक्षण भी है। जिसके लिए हमने ट्री गार्ड एवं माली की व्यवस्था भी करी है । एक पेड़ मां के नाम अभियान पर्यावरण की सुरक्षा और समृद्धि के लिए समर्पित है। इस मौके पर प्रद्युम्न कुमार जैन,रामकुमार जैन,नरेश कुमार जैन ,उदयवीरसिंह जैन,राकेश जैन,मयंक जैन,अतुल जैन,आदर्श जैन , प्रमेंद्र जैन,अशोक जैन दोषी,पवन जैन ,हेमंत जैन,पंकज जैन,विनय जैन ,कुणाल जैन, नवनीत जैन,दिलीप जैन,कुलदीप जैन,सुनील जैन,सौरभ जैन,दीपक जैन मौजूद रहे।