बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज अलीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज में मोहनलाल गौतम चिकित्सालय के बाल विभाग की प्रभारी डॉक्टर अंशु सक्सेना, डॉ० रैम्या पिल्लई ,

बाबूलाल जैन इंटर कॉलेज में मोहनलाल गौतम चिकित्सालय के बाल विभाग की प्रभारी डॉक्टर अंशु सक्सेना, डॉ० रैम्या पिल्लई ,डॉ० दिनेश, डॉ० ज्ञानेश, श्रीमती वर्षा सारस्वत, फार्मासिस्ट श्री विद्यांचल गुप्ता द्वारा कक्षा 6 से 12 तक के सभी छात्रों का दिनांक 14 जुलाई 2025 से 18 जुलाई 2025 तक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
टीम की प्रभारी डॉ०अंशु सक्सेना ने शिविर के प्रथम दिन प्रार्थना स्थल पर सभी छात्रों को संचारी रोग के विषय में विस्तार पूर्वक बताया कि किस प्रकार हम अपने दैनिक जीवन में रोगों से बचाव कर सकते हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने सरकार द्वारा छात्रों के विकास के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे में बताया । उन्होंने छात्रों से कहा कि वह कभी भी चिकित्सालय जाकर मुफ्त में अपना इलाज करा सकते हैं। जिन छात्रों को नजर के चश्मे की आवश्यकता है उन्हें मुफ्त में चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अम्बुज जैन ने शिविर के अंतिम दिन सभी डॉक्टर का आभार व्यक्त किया एवं समय-समय पर विद्यालय जाकर बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण करने का आग्रह किया जिसे टीम द्वारा सहर्ष स्वीकार किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री मोहित जैन, प्रदीप कुमार जैन, कौशल किशोर गौतम, डॉ० जयवीर उपाध्याय ,प्रदीप जैन मनीष जैन, राजेश प्रकाश गुप्ता, पंकज कुमार, संजीव शर्मा, ऋषभ जैन आदि उपस्थित रहे।