धार्मिकमथुरा

मथुरा। वृंदावन में आगामी हरियाली तीज पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क

अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी सदर मथुरा ने श्री बांकेबिहारी मंदिर परिसर तथा आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया

मथुरा। वृंदावन में आगामी हरियाली तीज पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। बांकेबिहारी मंदिर में भारी श्रद्धालु भीड़ की संभावना को देखते हुए सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी सदर मथुरा ने श्री बांकेबिहारी मंदिर परिसर तथा आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर के मुख्य द्वार, प्रवेश और निकास मार्ग, परिक्रमा पथ, श्रद्धालु विश्राम स्थल और और पार्किंग क्षेत्रों की सुरक्षा स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। अधिकारियों ने पुलिस बल को सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो। महिला पुलिस बल की तैनाती, सीसी कैमरों की स्थिति, और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की समीक्षा की गई। स्थानीय प्रशासन और मंदिर प्रबंधन के साथ समन्वय बनाकर काम करने की योजना तैयार की गई

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!