एएमयू फुटबॉल मैदान पर 9-ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
गलेक्टीकोस एफसी व मैविरिक्स एफसी ने पहली जीत दर्ज की

अलीगढ़।“मैदान की चीख में छिपा है भविष्य का नेतृत्व”थीम पर आधारित 9-ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का भव्य शुभारंभ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के फुटबॉल मैदान पर हुआ।इस आयोजन का संचालन एएमयू गेम्स कमेटी के निर्देशन में जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सहयोग से एएमयू फुटबॉल क्लब द्वारा किया जा रहा है।इस टूर्नामेंट का उदघाटन एएमयू फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष डॉ.मोहम्मद अनस एवं मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष संजय माहेश्वरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर संयुक्त रूप से किया।इस चार दिवसीय प्रतियोगिता में अंडर-14,अंडर-16 एवं अंडर-19 आयु वर्ग की जनपद की 26 टीमें विभिन्न स्कूलों और अकादमियों की ओर से भाग ले रही हैं।टूर्नामेंट का प्रारूप नॉकआउट आधारित है।यहां पर पहला मैच अंडर-16 वर्ग में वंडर्स एफसी और गलेक्टीकोस एफसी के बीच खेला गया, जिसमें गलेक्टीकोस एफसी ने 1-0 से जीत दर्ज की।विजेता टीम की ओर से हम्माद ने शानदार गोल किया।दूसरे मैच में नाज़ी एफसी और मैविरिक्स एफसी आमने-सामने रहीं।इस मुकाबले में मैविरिक्स एफसी ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए 3-0 से विजय हासिल की।टीम के लिए मोहम्मद रेयान,अमन आफरीदी और मुज़क्किर हुसैन ने एक-एक गोल कर टीम को जीत दिलाई।उदघाटन कार्यक्रम का संचालन जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव मजहर उल कमर ने किया।वहीं निर्णायक मंडल में ज़मीर चौधरी एवं कैफ अशरफ की भूमिका सराहनीय रही।मैच की समस्त तकनीकी व्यवस्थाएं एएमयू फुटबॉल कोच सैयद तुफैल उर रहमान की देखरेख में संचालित की जा रही हैं।इस अवसर पर सैकड़ों छात्र खिलाड़ियों के साथ-साथ मोहम्मद रिज़वान,पंकज शर्मा, मोहम्मद इमरान,उमर अशरफ,आमिर खान और भगत सिंह बाबा आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे।