मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के निर्देशन में लगातार अभियान चलाकर जनपद के अलग-अलग स्थान से खाद्य पदार्थ के नमूने संग्रहीत किये गए
जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग सहायक आयुक्त खाद्य रणधीर सिंह के नेतृत्व और पंकज कुमार गुप्ता मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के निर्देशन

हाथरस। शासन की आदेश और जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में खाद्य सुरक्षा विभाग सहायक आयुक्त खाद्य रणधीर सिंह के नेतृत्व और पंकज कुमार गुप्ता मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के निर्देशन में लगातार अभियान चलाकर जनपद के अलग-अलग स्थान से खाद्य पदार्थ के नमूने संग्रहीत किये जा रहे हैं l हाथरस स्थित भूरापीर से विष्णु राठौर की दुकान से सरसों का तेल और अग्रवाल जनरल स्टोर से कूटू का आटा जांच के लिए लिया गया l सादाबाद स्थित बड़ार
चौराहे से जेपी डेयरी के
दूध की गाड़ी से मिश्रित दूध का नमूना जांच के लिए लिया गया l तहसील सादाबाद में कुरसंडा रोड स्थित एक आटा निर्माण यूनिट से तैयार आटे का नमूना और मौके पर रखे एक सफेद अपमिश्रक का नमूना संदेह की आधार पर जांच हेतु लिया गया l मौके पर 1700 किलोग्राम आटा एवं 800 किलो सफेद अपमिश्रक को सीज कर खाद्य कारोबारकरता की सुरक्षित अभिरक्षा में दिया गया l तहसील सिकंद्राराऊ स्थित भोलेनाथ आइसक्रीम पार्लर से बादाम शेक का नमूना जांच वसुंधरा एंक्लेव हाथरस से बंधन ब्रांड काला नमक का सर्वे नमूना भी जांच हेतु लिया गया कंपोजिट विद्यालय ओढपुरा से चावल और दाल का सर्वे नमूना जांच हेतु लिया गया और मौके पर 22 बच्चों को मिलावट पहचानने एवं साफ सफाई के प्रति जागरूक भी किया गया l जलेसर अड्डे सादाबाद में धर्मेंद्र कुमार की मिठाई की दुकान से 3 किलो रंगीन बूंदी को खाद्य कारोबार करता की सहमति से नष्ट कर दिया गया l फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स के माध्यम से सासनी तहसील अंतर्गत रुहेरी , कोतवाली चौराहा और बस स्टैंड पर विभिन्न खाद्य पदार्थ की प्राथमिक जांच मौके पर कर जांच रिपोर्ट से लोगों एवं खाद्यकारोबारकरता को अवगत कराया गया l मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी नमूने जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं और अग्रिम कार्रवाई रिपोर्ट प्राप्ति पर की जाएगी l खाद्य सुरक्षा अधिकारी यदुवीर सिंह, ओमकार कुशवाहा, पारुल सिंह, सुरेंद्र कुमार गोंड व करतार सिंह द्वारा कार्यवाही की गई l