एंटी थेफ्ट टीम व थाना हाथरस गेट पुलिस की संयुक्त कार्यवाह में मोटरसाइकिल चोरी की घटना करने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, चोरी की दो मोटर साइकिल बरामद
हाथरस। 19 जुलाई को गौरव सिंह पुत्र राजकुमार राघव निवासी खेडा परसौली थाना चंदपा द्वारा थाना हाथरस गेट पर सूचना दी

हाथरस। 19 जुलाई को गौरव सिंह पुत्र राजकुमार राघव निवासी खेडा परसौली थाना चंदपा द्वारा थाना हाथरस गेट पर सूचना दी कि वह अपनी बेटी को दिखाने बागला अस्पताल आया था तभी अज्ञात चोर द्वारा वादी की मोटर साइकिल चोरी कर ली गयी है । जिसके सम्बन्ध में वादी की प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाथरस गेट पर सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करने व घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस गेट को निर्देशित किया गया था व एंटी थेफ्ट टीम को भी लगाया गया था | जिसके क्रम में थाना हाथरस गेट पुलिस व एंटी थेफ्ट टीम की संयुक्त कार्यवाही मे एक वाहन चोर को नंगला भूरा रोड़ प्रगतिपुरम कोलौनी के पास से गिरफ्तार किया गया । जिसका नाम महेश उर्फ गब्बर पुत्र रामभरोसे निवासी कुण्डा बरबाना थाना हाथरस जक्शन है। जिसके कब्जे से एक हीरो स्पलैन्डर प्लस रंग काला बिना नंबर प्लेट चैसिस नं0MBLHAW128NHH00086 एवं इंजन नं0 HA11EDNHH40068 व 01 हीरो HF DELUX मोटर साईकिल रंग काला नं0 UP86 2265,चैसिस नं0 MBLHAW128NHH00086 एवं इंजन नं0 HA11EDNHH40068 बरामद हुई । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।गिरफ्तार अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो पूर्व मे भी जेल जा चुका है । जिसके विरुद्ध चोरी गैंगस्टर एक्ट जैसी संगीन धाराओं मे कई अभियोग पंजीकृत है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम के नाम प्रभारी निरीक्षक अरविंद राठी मय टीम थाना हाथरस गेट, प्रभारी एंटी थेफ्ट टीम मुकेश कुमार मय टीम जनपद हाथरस है।