अलीगढ़

मा0 प्रधानमंत्री जी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त की जारी

जिले में केवीके छेरत समेत सभी विकासखण्डों में किया गया सजीव प्रसारण  

अलीगढ़वाराणसी में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पी0एम0 किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्रछेरतअलीगढ़ में ष्पी०एम० किसान उत्सव दिवसष् के रूप में कार्यक्रम एवं गोष्ठी का आयोजन किया गयाजिसमें जिले के लगभग 318010 कृषकों को किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त प्राप्त हुई।इस अवसर पर मा0 एमएलसी डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा  कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना गांव-गरीब और किसान के सम्मान की योजना है। इससे सीधे लाभार्थी को लाभ मिलता हैऔर यह आत्मनिर्भर भारत की नींव है। श्री कृष्ण पाल सिंह जिलाध्यक्ष भाजपा ने कहा कि केंद्र सरकार की यह योजना किसानों के लिए आर्थिक सुरक्षा कवच का कार्य कर रही है। हमारी सरकार किसानों के हितों के लिए सदैव तत्पर है।श्री शिवनारायण शर्मा ने कहा कि यह योजना न केवल किसानों को सहायता देती हैबल्कि उन्हें आधुनिक कृषि की ओर भी प्रेरित करती है। प्रत्येक लाभार्थी तक योजना पहुंचेयह हमारी प्राथमिकता है।” श्री हरेन्द्र सिंह ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर भी इस योजना के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और तत्परता सुनिश्चित की जा रही है। किसान आज सरकार के भरोसे पर खरे उतर रहे हैं।प्रधानमंत्री जी के संबोधन का सीधा प्रसारण जिले के सभी विकास खण्डों में किया गया। इसके साथ ही कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई एवं कृषकों को तकनीकी मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम सीडीओ प्रखर कुमार सिंहउप निदेशक कृषि चौधरी अरूण कुमार समेत में बड़ी संख्या में कृषकों की सहभागिता रहीजिन्होंने इसे उत्सव के रूप में मनाया।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!