मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने पर नुमाइश मैदान में तैयारियां जोरों पर
अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई श्रेयांश का लोकार्पण करेंगे एवं जनसभा को संबोधित करेंगे

अलीगढ़। दिनांक 5 अगस्त को अलीगढ़ आ रहे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को लेकर अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में तैयारियां जोरों पर है नगर निगम ने मानो मौसम को देखते हुए अपनी पूरी ताकत इस नुमाइश मैदान में 5 अगस्त को होने जा रही जनसभा में ठोक दी है। 5 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे अलीगढ़ के नुमाइश मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई श्रेयांश का लोकार्पण करेंगे एवं जनसभा को संबोधित करेंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।जनसभा को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। वर्तमान में बरसात के कारण नुमाइश मैदान में जलभराव और कीचड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे जनता की बैठने की व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। इसे देखते हुए नगर निगम की टीमें मैदान की सफाई, पानी निकासी और बैठने की उचित व्यवस्था में जुटी हुई हैं।नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, “हम मौसम की स्थिति को देखते हुए पूरी ताकत से मैदान को जनसभा के लिए उपयुक्त बनाने में लगे हैं। कीचड़ हटाने, टैंट लगाने और बैरिकेडिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।” अब देखना यह है कि क्या भारी बारिश के बीच यह जनसभा बिना किसी बाधा के सफलतापूर्वक संपन्न हो सकेगी या नहीं। जनपदवासियों को भी इस जनसभा को लेकर उत्सुकता बनी हुई है।
कैमरामैन :- विशाल देशभक्त