उपजा की बैठक में संगठन विस्तार, पत्रकारों के हितों पर हुई चर्चा
पत्रकार हितों के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का लेता हूं संकल्प :, संजय शर्मा

हाथरस। उपजा (उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन) की एक महत्वपूर्ण बैठक मोती बाजार स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता निर्देशक महादेव शरण अटल ने की। बैठक के दौरान संगठन के विस्तार के तहत कई पदाधिकारियों की घोषणा की गई। जिला अध्यक्ष संजय शर्मा ने मयंक वशिष्ठ को नगर अध्यक्ष एवं दिपेश भारद्वाज को जिला महामंत्री नियुक्त किया। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री नीरज चक्रपाणि, संरक्षक विष्णु नागर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय दीक्षित, जिला महामंत्री राजकुमार वार्ष्णेय, जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल सारस्वत, दिनेश कुशवाहा, सुमित भारद्वाज, महामंत्री राजू शर्मा, मंत्री सुमित कुशवाहा, विष्णु सारस्वत (संगठन मंत्री) एवं सरफराज (नगर प्रचारक) सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में उपस्थित सभी वक्ताओं ने संगठन को मजबूत बनाने, पत्रकारों की सुरक्षा, मान्यता एवं सम्मान से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की। प्रदेश संगठन मंत्री नीरज चक्रपाणि ने कहा कि पत्रकार समाज का दर्पण होता है, उसकी आवाज को दबाने वाले तत्वों के खिलाफ संगठन को सजग रहना होगा। उन्होंने पत्रकारों की निष्पक्षता, स्वतंत्रता एवं गरिमा को बनाए रखने की बात कही। वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय दीक्षित ने कहा कि पत्रकारों की जमीनी समस्याओं को लेकर संगठन हर स्तर पर संघर्ष करेगा। वहीं महादेव शरण अटल ने पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि इसके स्वाभिमान से समझौता नहीं किया जाएगा। इस मौके पर सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों ने संगठन की नीतियों के प्रति प्रतिबद्धता जताई और पत्रकार हितों के लिए सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।