अलीगढ़

अलीगढ़ में रक्षाबंधन से पहले बचपन प्ले स्कूल की छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी संजीव रंजन को राखी बांधी

डीएम ने बच्चियों को चॉकलेट और उपहार देकर उनका उत्साह बढ़ाया

अलीगढ़ में रक्षाबंधन से पहले बचपन प्ले स्कूल की छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी संजीव रंजन को राखी बांधी। इस अवसर पर डीएम ने बच्चियों को चॉकलेट और उपहार देकर उनका उत्साह बढ़ाया।बच्चियों ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर जिलाधिकारी को राखी बांधी और इस दौरान उन्होंने अपनी खुशी का इजहार किया। स्कूल की छात्राओं ने बताया- उन्हें डीएम सर को राखी बांधकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि डीएम सर ने उन्हें चॉकलेट और उपहार देकर प्रोत्साहित किया।जिलाधिकारी संजीव रंजन ने इस अवसर पर कहा कि बचपन प्ले स्कूल की बच्चियों ने रक्षाबंधन से पहले उन्हें राखी बांधी है। उन्होंने सभी से अपील की कि आगामी रक्षाबंधन पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाएं।रक्षाबंधन का त्योहार कल मनाया जाएगा। इस अवसर पर बच्चियों की खुशी देखते ही बनती थी, जब वे जिलाधिकारी को राखी बांधने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंची थीं।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!