अलीगढ़

13 अगस्त को गूंजेगा तिरंगे का जयघोष, निकलेगी भव्य रैली

हर घर तिरंगा रैली की तैयारियां पूरी, देशभक्ति के रंग में रंगेगा शहर

अलीगढ़: मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ कार्यालय कक्ष में बैठक आहूत की गई।बैठक में सीडीओ ने विचार विमर्श करते हुए निर्धारित किया कि 13 अगस्त को प्रातः 8ः00 बजे सुभाष चौक से भव्य एवं विशाल हर घर तिरंगा रैली का शुभारंभ किया जाएगा, जो कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर पर संपन्न होगी। इस रैली में स्कूली बच्चों की सक्रिय भागीदारी के साथ आम जन की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने बताया कि रैली का आकर्षण पीएसी की 38वीं वाहिनी के बैंड दल की मधुर धुनें और देशभक्ति गीत होंगे, जो पूरे माहौल को देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत कर देंगे। रैली के समापन के उपरांत कल्याण सिंह हैबिटेट ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।सीडीओ ने आगे कहा कि 14 अगस्त को कलैक्ट्रेट सभागार में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के आयोजन की तैयारियों को भी अंतिम रूप दे दिया गया है, जिससे कार्यक्रम गरिमा एवं गंभीरता के साथ संपन्न हो सके।बैठक में पीडी डीआरडीए भाल चन्द त्रिपाठी, डीडीओ आलोक आर्या, डीसी एनआरएलएम मंजू त्रिपाठी, बीएसए राकेश कुमार सिंह, डीपीओ के.के. राय, सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार, डीएसटीओ ए.के. दीक्षित, आरटीओ व पंचायती राज कार्यालय के पटल सहायक दीपक एवं अंजुम उपस्थित रहे।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!