बदलते मौसम में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा

हाथरस। बारिश के साथ मौसमी बीमारियां लोगों को लगातार गिरफ्त में ले रही हैं। मंगलवार को दो दिन की छुट्टी के बाद खुले जिला अस्पताल में खांसी, बुखार, फंगल इन्फेक्शन, फूड प्वाइजनिंग और उल्टी-दस्त के मरीजों की भरमार रही। इन बीमारियों से पीड़ित कुल 1550 मरीज जिला अस्पताल पहुंचे।
बदलते मौसम में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का भी खतरा बढ़ गया है। जिला अस्पताल में बुखार के 260, फंगल इन्फेक्शन के 55, फूड प्वाइजनिंग के 275 और बुखार के 300 मरीज पहुंचे। आम दिनों की तुलना में अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या अधिक रही। वायरल बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या ज्यादा थी। कई मरीजों ने चिकित्सकों से सात से 10 दिन तक बुखार रहने की शिकायत की। जिला अस्पताल की ओपीडी में पर्चा काउंटर, चिकित्सकों के कक्ष, दवा वितरण काउंटर और पैथोलॉजी लैब पर मरीजों की कतार लगी रही। भीड़ के चलते यहां सुरक्षा कर्मियों को व्यवस्था संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही थी। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सूर्यप्रकाश ने बताया कि ओपीडी में मरीजों की संख्या अच्छी-खासी रही। वायरल बुखार के मरीज सबसे ज्यादा मरीज आए। उन्होंने बताया कि वायरल बुखार सात दिनों तक बना रहता है। मरीजों को नियमित दवा लेनी चाहिए।



