अलीगढ़हाथरस

ट्रैक्टर-ट्रोला ने बाइक में मारी टक्कर, मामा की मौत, भांजा घायल, परिवार में छाया मातम

हाथरस। बाइक सवार मामा-भांजे दोनों गांव बनवारीपुर के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रोला के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे अजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, भांजा शिव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। कोतवाली हसायन क्षेत्र के गांव बनवारीपुर के पास एक ट्रैक्टर-ट्रोला चालक ने बाइक सवार मामा-भांजे को टक्कर मार दी। जिससे मामा की मौके पर मौत हो गई और भांजा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल को उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथरस जंक्शन क्षेत्र के नगला मान निवासी शिवकुमार 16 अगस्त की शाम को अपने मामा अजय (35) निवासी सासनी गेट अलीगढ़ के साथ हसायन में एक रिश्तेदार से मिलकर गांव बनवारीपुर स्थित श्री बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे। बाइक सवार मामा-भांजे दोनों गांव बनवारीपुर के पास पहुंचे तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रोला के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे अजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, भांजा शिव कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अजय के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जबकि घायल शिवकुमार को उपचार के लिए भेजा गया।

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!