हाथरस

सिकंद्राराऊ पुलिस ने दो पक्षों में हुए झगड़े से सम्बन्धित बारह अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

बाल अपचारी को पुलिस निगरानी मे लिया गया

हाथरस। 16 अगस्त को दोपहर में थाना सिकंद्राराऊ पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नाई नगला ताहर में दो पक्षों में विवाद के उपरान्त झगड़ा व पथराव हो गया है । जिसके सम्बन्ध में पुलिस द्वारा झगड़ा करने वाले लोगों के विरूद्ध थाना सिकंद्राराऊ पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी सिकंद्राराऊ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना सिकंद्राराऊ को मारपीट/पथराव करने वाले आरोपीयों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । 17 अगस्त को थाना सिकंद्राराऊ पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त अभियोग से सम्बन्धित बारह आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया है व एक बाल अपचारी को पुलिस निगरानी मे लिया गया ।
जिनके नाम विष्णु पुत्र राजेश निवासी गाँव नाई नगला ताहर थाना सि0राऊ, नेम सिंह पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम नाई नंगला ताहर थाना सिकंद्राराऊ, कल्लू पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम नाई नंगला ताहर थाना सिकंद्राराऊ, पप्पू पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम नाई नंगला ताहर थाना सिकंद्राराऊ, सुनील पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम नाई नंगला ताहर थाना सिकंद्राराऊ, अनुज पुत्र नेम सिंह निवासी ग्राम नाई नंगला ताहर थाना सिकंद्राराऊ, गौरव पुत्र मानपाल निवासी ग्राम नाई नंगला ताहर थाना सिकंद्राराऊ, कृष्णा पुण्डीर पुत्र प्रमोद निवासी ग्राम नाई नंगला ताहर थाना सिकंद्राराऊ, प्रमोद पुत्र केदार निवासी ग्राम नाई नंगला ताहर थाना सिकंद्राराऊ, सुमित पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम नाई नंगला ताहर थाना सिकंद्राराऊ, भूरे पुत्र उदयभान निवासी ग्राम नाई नंगला ताहर थाना सिकंद्राराऊ, मनु पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम नाई नंगला ताहर थाना सिकंद्राराऊ एक बाल अपचारी गिरफ्तार किया है गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिकंद्राराऊ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के नाम प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह थाना सिकंद्राराऊ मय टीम जनपद हाथरस है।

 

 

हाथरस मनोज शर्मा की रिपोर्ट

JNS News 24

Related Articles

error: Content is protected !!