खैर रोड स्थित सिद्ध पीठ श्री खेरेश्वर धाम मंदिर परिसर में श्री खेरेश्वर महादेव व दाऊजी महाराज समिति द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव मनाया
महामंडलेश्वर श्री पूर्णानंद पुरी जी महाराज ने बताया कि हम भगवान कृष्ण की 5252 वीं जयंती मना रहे हैं।

खैर रोड स्थित सिद्ध पीठ श्री खेरेश्वर धाम मंदिर परिसर में श्री खेरेश्वर महादेव व दाऊजी महाराज समिति द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव मनाया गया। समिति के संरक्षक महामंडलेश्वर श्री पूर्णानंद पुरी जी महाराज ने बताया कि हम भगवान कृष्ण की 5252 वीं जयंती मना रहे हैं। इसका सांस्कृतिक महत्व भगवान कृष्ण की जन्म कथाओं से जुड़ा है,जिन्हें भगवान विष्णु का आठवाँ अवतार या रूप भी कहा जाता है। यह त्योहार न केवल कृष्ण ही नहीं बल्कि उनके माता देवकी और पिता वासुदेव जी को भी सम्मानित करता है।समिति अध्यक्ष ठा गेहराज सिंह ने बताया कि मंदिर परिसर के बांके बिहारी मंदिर में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया,मंदिर को फूलों व रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। मंदिर में स्थापित श्री बांके बिहारी जी एवं स्वामी हरिदास जी के विग्रह का भव्य श्रृंगार किया गया। कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण के बाल रूप लड्डू गोपाल जी का पंचामृत गंगाजल, शहद,दूध,घी से अभिषेक किया गया,आरती के उपरांत सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर महामंत्री ऋषि ओम शर्मा,सूबेदार डीएस चौहान,टीटू बघेल,संजय शर्मा राजकुमार बघेल,रामू शर्मा,धीरू ठाकुर,तेजवीर सिंह एडवोकेट,गौरव शास्त्री,रवि शास्त्री,पंकज तिवारी,छोटेलाल शर्मा,अमन गोस्वामी,शिवम गोस्वामी आदि मौजूद रहे।